IPL 2024 social media trends
SRH के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ आईपीएल 2024 मैच में घरेलू टीम की 25 रनों से हार के बाद RCB के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को सांत्वना देने की कोशिश की। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड के शतक और हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बनाए। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था।
जवाब में आरसीबी ने भी शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि टीम 25 रन से पिछड़ गई। RCB 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रन ही बना सकी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कुल 549 रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 43 रन देकर तीन विकेट लिये। दिनेश कार्तिक ने RCB को नामुमकिन जीत दिलाने के लिए 35 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की साहसिक पारी खेली, लेकिन वह असफल रहे।
कोच एंडी फ्लावर ने हार के बाद दिया जोरदार भाषण
आरसीबी के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है और टीम सात मैचों में से सिर्फ एक ही जीत हासिल कर पाई है। यह आरसीबी की लगातार पांचवीं हार है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर बनी हुई है। ड्रेसिंग रूम में निराश खिलाड़ियों से बात करते हुए मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने खिलाड़ियों के कमबैक की उम्मीद जताई है-
ये काफी मुश्किल मुकाबला रहा। सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त तरीके से फिनिश किया और इसी वजह से वो मोमेंटम हमारे हाथ से निकल गया। हम इस बारे में विचार करेंगे कि कहां गलती हुई। हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे। अब हमें नॉक आउट की तरह खेलना होगा। हर एक मैच हमारे लिए सेमीफाइनल की तरह है।
देखें वीडियो –
“Proud of the way we fought with the bat. We’ll have a think and come back stronger. Every game is a semi-final from here on”: Andy Flower#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvSRH pic.twitter.com/5riuzQNyjR
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 16, 2024
आईपीएल इतिहास में लीग में 9 या अधिक टीमें होने पर कोई भी टीम 16 या उससे कम अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। और RCB को 16 अंक तक पहुंचने के लिए अपने अगले 7 मैचों में से प्रत्येक को जीतने की जरूरत है। ऐसे में RCB का प्लेऑफ में जाना नामुमकिन है।