Skip to main content

ताजा खबर

IPL Auction 2024: सबसे ज्यादा बेस्ट प्राइस वाले खिलाड़ी जिन्हें मिनी ऑक्शन की शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया

Martin Guptill. (Photo: IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मिनी ऑक्शन के शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 11 दिसंबर 2023 को की। कुल 333 खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है। बता दें, यह मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा।

बता दें, 1166 खिलाड़ियों में 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसमें 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें दो एसोसिएट नेशन के भी खिलाड़ी हैं। नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वेन मीकरैन और नामीबिया के डेविड वीजे।

हालांकि आज हम उन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के खिलाड़ियों की शार्टलिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

1- एंजेलो मैथ्यूज

Angelo Mathews. (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वारियर्स की ओर से कई मुकाबले खेले हुए हैं। हालांकि आगामी सीजन में उन्हें इस शानदार टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा।

2- टॉम बैंटन

Tom Banton. (Photo Source: Instagram)

इंग्लैंड के आक्रामक खिलाड़ी टॉम बैंटन ने राष्ट्रीय टीम की ओर से छह वनडे और 14 टी-20 मुकाबले खेलें है। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। टॉम बैंटन ने अभी तक 122 टी-20 मुकाबलों में 143.17 के स्ट्राइक रेट से दो शतक की बदौलत 2779 रन बनाए हैं।

3- मोइसेज हेनरिक्स

Moises Henriques. (Photo source: getty)

ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी मोइसेज हेनरिक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की ओर से कई मैच खेल चुके हैं। उनके पास टी20 और वनडे दोनों ही प्रारूप का काफी अनुभव है। सबसे अच्छी बात यह है कि हेंड्रिक्स बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

4- डेनियल वॉर्रेल

Daniel Worrell (Pic Source-Twitter)

डेनियल वॉर्रेल अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में भाग नहीं लिए हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था लेकिन उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है।

5- मर्चेंट डी लेंज

Marchant de Lange. (Photo Source: Twitter/Team Abu Dhabi)

मर्चेंट डी लेंज ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से दो टेस्ट, चार वनडे और छह टी20 मैच खेले हैं। यही नहीं उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की ओर से भी मुकाबले खेले हुए हैं।

6- डेविड मलान

Dawid Malan of England hits out. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में डेविड मलान ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है। एक समय डेविड नंबर 1 टी20 बल्लेबाज थे और उन्होंने यह स्थान काफी लंबे समय तक अपने नाम किया। उनके पास आईपीएल में भी खेलने का अनुभव है। डेविड मलान ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से एक मैच 2021 सीजन में खेला था।

7- क्रिस लिन

Chris Lynn. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिस लिन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं। यही नहीं क्रिस लिन ने इंडियन प्रीमियर लीग में 400 से ज्यादा रन बनाए हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से लिन अपने जबरदस्त फॉर्म में नजर नहीं आए।

8- केन रिचर्डसन

Kane Richardson. (Photo Source: Twitter)

केन रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, पुणे वारियर्स, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से भी कई मैच खेले हैं। हालांकि आगामी सीजन में वो खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

9- कोरी एंडरसन

Corey Anderson and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

कोरी एंडरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से कई शानदार पारियां खेली है। यही नहीं एक समय उनके नाम सबसे तेज वनडे शतक भी था।कोरी एंडरसन ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी की ओर से भी कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में भाग लिया है।

10- कॉलिन इंग्राम

CHELMSFORD, ENGLAND – MAY 30: Colin Ingram of Glamorgan bats during the Royal London One-Day Cup match between Essex and Glamorgan at The Essex County Ground on May 30, 2018 in Chelmsford, England. (Photo by James Chance/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में कॉलिन इंग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने 12 मैच में 184 रन बनाए थे। भले ही टी20 में कॉलिन इंग्राम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हो लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

11- मार्टिन गुप्टिल

Martin Guptill. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)

टी20 में मार्टिन गुप्टिल को दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। मार्टिन गुप्टिल ने 13 आईपीएल मुकाबलों में सिर्फ एक अर्धशतक की बदौलत 270 रन बनाए है।

12- डीआर्सी शॉर्ट

D’Arcy Short of Trent Rockets. (Photo by Harry Trump/Getty Images)

डीआर्सी शॉर्ट को आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन भारतीय पिचों में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। डीआर्सी शॉर्ट साथ मैच में सिर्फ 115 रन ही बना पाए। टी20 में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है लेकिन आईपीएल में डीआर्सी शॉर्ट बेहतरीन बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे।

আরো ताजा खबर

SA के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, तीन साल बाद हुई इस प्लेयर की वापसी

PAK Cricket Team (Photo Source: Getty Images)पाकिस्तान ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान और...

IND vs AUS: शुभमन गिल हुए मेलबर्न टेस्ट से बाहर, रोहित हारे टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs AUS (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में शुरू हो चुका है। चौथे टेस्ट मैच से शुभमन गिल को...

BGT 2024-25: बाॅक्सिंग डे टेस्ट से पहले सुनील गावस्कर की ये सलाह ऋषभ पंत के लिए साबित हो सकती है वरदान

Sunil Gavaskar and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के...

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का किया ऐलान, बाबर आजम की हुई वापसी

Pakistan Cricket Team (Photo Source: X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी...