Daryl Mitchell (Image Credit- Twitter X)
IPL Auction 2024: आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर आईपीएल ऑक्शन आज 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई के कोका कोला एरिना में आयोजित हो रहा है। बता दें कि इस बार ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली जारी है, तो वहीं कुल 67 खिलाड़ी इस बार अधिकतम बिक सकते हैं।
दूसरी ओर, इस ऑक्शन के पहले राउंड में ऑलराउंडर की श्रेणी में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मीडियम पेस ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को एक भारी-भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
बता दें कि 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले इस कीवी ऑलराउंडर को चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। साथ ही बता दें कि डेरिल को खरीदने के लिए चेन्नई ने पहले बोली की शुरूआत नहीं की थी।
बोली सबसे पहले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खिलाड़ी को खरीदने के लिए लगी, तो वहीं 10 करोड़ के बाद दिल्ली ने अपने हाथ वापिस खींच लिए और इसके बाद 14 करोड़ रुपए में चेन्नई ने पंजाब से बड़ी बोली लगाकर इस खिलाड़ी को अपने नाम किया। डेरिल के अलावा हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ और क्रिस वोक्स को 4.2 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया।
Mitchell in Manjal! 🦁💛 pic.twitter.com/UmAISnQDa1
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 19, 2023
डेरिल मिचेल के क्रिकेट करियर पर एक नजर
दूसरी ओर, आपको डेरिल मिचेल के टी20 करियर के बारे में बताएं तो उन्होंने 56 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24.86 की औसत व 137.23 के स्ट्राइक रेट से कुल 1069 रन बनाए हैं। साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने 8 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
इसके हाल में ही हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में डेरिल ने न्यूजीलैंड के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। खेले गए 10 मैचों में उन्होंने 69 की औसत से कुल 552 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 134 रन रहा था।
डेरिल मिचेल के आईपीएल करियर पर एक नजर
तो वहीं आपको 32 वर्षीय डेरिल मिचेल के आईपीएल करियर के बारे में बताएं तो उन्होंने अभी तक सिर्फ दो मैच ही राजस्थान राॅयल्स के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने 75 के स्ट्राइक रेट से कुल 33 रन बनाए हैं।