Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)
IPL 2025 Auction, Shreyas Iyer: भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर चैंपियन बनी थी। श्रेयस आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान है जिन्होंने दो अलग-अलग फ्रेंचाइजियों को फाइनल में पहुंचाया है, उनकी कप्तानी में 2020 में दिल्ली कैपिटल्स भी फाइनल में पहुंची थी।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान को ही रिलीज कर दिया, जिस बात से हर कोई हैरान था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और कप्तान नियुक्त किया था। आईपीएल के आगामी सीजन में अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ रुपये में स्टार बल्लेबाज को टीम में शामिल कर लिया है।
यहां देखें- IPL 2025 Auction Live Updates
आईपीएल इतिहास के दूसरे महंगे खिलाड़ी बने Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। अंत में फिर पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर श्रेयस को अपनी टीम में शामिल कर लिया। श्रेयस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
Bombay to Punjab! 🔥#ShreyasIyer #IPL2025Auction #PunjabKings pic.twitter.com/18QrcJzNmH
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 24, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 2022-2024 तक 29 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.18 के औसत, 140.03 की स्ट्राइक रेट और 5 अर्धशतकों की मदद से 752 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 85 है।
आईपीएल करियर-
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अब तक 115 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 32.24 के औसत और 127.48 की स्ट्राइक रेट से 3127 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 96 है, उन्होंने लीग में 21 अर्धशतक ठोके हैं।