BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL: 7 मौके जब MS Dhoni ने आईपीएल इतिहास में किया कमाल का प्रदर्शन 

#image_title

MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

पूर्व भारतीय और चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट की दुनिया में फिनिशिंग मास्टर कहा जाता है। गौरतलब है कि धोनी की ही कप्तानी में भारत ने दो बार वर्ल्ड कप (2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप) को अपने नाम किया था।

इसके अलावा वह चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में ना सिर्फ कई मैच जिता चुके हैं, बल्कि टीम को चार बार चैंपियन भी बनाया है। तो वहीं इस आर्टिकल में हम आपको धोनी के आईपीएल करियर के ऐसे 7 मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जब उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विराधी टीम के मुंह से जीत छीन ली थी।

7) CSK vs RCB, 2011 – 40 गेंदों में नाबाद 70*

बता दें कि साल 2011 के आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ एक मैच में धोनी की सीएसके पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ा गई थी। टीम ने 22 रनों के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद बल्लेबाजी करने आते हैं धोनी।

पहली तो उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर तक 31 गेंदों में 45 रनों की पारी खेल ली थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को पांचवे गियर में शिफ्ट करते हुए 19वें और 20वें ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 128 रनों तक पहुंचाया।

6) CSK vs SRH, 2013 – आखिरी ओवर में 15 रन

ककड़ी की तरह ठंडे दिमाग वाले धोनी को दबाव सोखना अच्छे से आता है। वह मैच के दौरान एक अत्यधिक दबाव भरी परिस्थितियों में भी बिल्कुल आराम से काम लेते हैं। और ऐसा ही कुछ नजारा उन्होंने साल 2013 में सनराइजर्स हैरदाबाद के लिए खेलते हुए एक मैच में किया था।

इस सीजन हैदराबाद से मिले 159 रनों का पीछा करते हुए सीएसके को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत होती है। ऐसे में अपना अपना पहला ही मैच खेल रहे आशीष रेड्डी के ओवर में धोनी ने 1 छक्का और 2 चौके लगाते हुए अपनी टीम को मैच जिता दिया था।

5) CSK vs LSG, 2023 – 3 गेंदों में 12 रन

आईपीएल 2023 के जारी सीजन को कई क्रिकेट पंडित धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन बता रहे हैं। लेकिन इस दौरान भी धोनी उर्फ माही अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में धोनी ने 3 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली थी।

गौरतलब है कि इस सीजन करीब चार साल बाद सीएसके अपने होम ग्राउंड चेपाॅक पर कोई मैच खेल रही थी और इस मैच में धोनी ने सीएसके की पारी के 20वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर मार्क वुड को लगातार दो छक्के लगाकर 12 रन बनाए थे।

4) CSK vs MI, 2022- 6 गेंदों में 17 रन

साल 2022 आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची थी व उसे अंकतालिका में नीचे से दूसरा स्थान पर प्राप्त हुआ था। बता दें कि इस सीजन धोनी ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी, जिसे वे संभाल नहीं पाए थे।

गौरतलब है कि इस सीजन में मुंबई के खिलाफ एक मैच में धोनी ने 6 गेंदों में 17 रन बना डाले थे। बता दें कि एमआई से मिले 156 रनों का पीछा करते हुए सीएसके को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत होती है।

लेकिन मुंबई की ओर से गेंदबाजी कर रहे जयदेव उनादकट ओवर की शानदार शुरूआत की, पहली गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस को पगबाधा आउट किया तो दूसरी गेंद पर मात्र 1 रन ही दिया, लेकिन तीसरी गेंद से पहले स्ट्राइक पर माही आ चुके थे, उन्होंने इसके बाद तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 6,4,2 व आखिरी गेंद पर चौका जड़, मुंबई के मुंह से जीत छीन ली थी।

3) CSK vs KXIP, 2010 – आखिरी ओवर में 16 रन चेज किए

सीएसके टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक रही है जिसने सबसे ज्यादा कुल 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और अगर हम इस प्रदर्शन के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का हाथ कहें तो इसमें कोई भी अतिश्योक्ति नहीं होगी।

बता दें कि फिनिशिंग मास्टर धोनी ने उस समय ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, जब सीएसके को साल 2010 में पंजाब से मिले 193 रनों का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत होती है। धोनी इरफान पठान द्वारा फेंके गए इस ओवर की पहली गेंद का चौका मारकर शुरूआत करते हैं।

इसके बाद दूसरी गेंद पर दो रन और तीसरी व चौथी गेंद पर सिक्स लगाकर सीएसके को मैच जिता देते हैं। यह धोनी का आईपीएल में फिनिश किया गया एक शानदार मैच था, जिसे अभी तक फैंस द्वारा याद किया जाता है।

2) CSK vs RCB, 2018 – 34 गेंदों में नाबाद 70* रन

स्पाॅट फिक्सिंग के चलते दो साल के बैन के बाद आईपीएल 2018 में सीएसके ने शानदार तरीके से वापसी की थी, और ट्राॅफी पर तीसरी बार कब्जा किया था। दूसरी ओर आपको बता दें कि आरसीबी और सीएसके मैच में अक्सर धोनी का बल्ला जोर से बोलता है।

मैच में आरसीबी से मिले 206 रनों का पीछा करते हुए सीएसके को एक समय जीत के लिए 66 गेंदों में 132 रनों की जरूरत होती है। तो वहीं इस मैच में धोनी 34 गेंदों में नाबाद 70* रनों की पारी खेलते हैं और अपनी टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही बता दें कि इस मैच में धोनी आखिरी ओवर में 16 रन भी बना देते हैं।

1) RPS vs KXIP, 2016 – आखिरी ओवर में 21 रनों का चेज

आपको साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच हुआ मैच तो याद ही होगा, जब महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में 21 रन बनाकर मैच को अपनी टीम को जिता दिया था।

बता दें कि मैच में पंजाब किंग्स से मिले 173 रनों का पीछा करते हुए पुणे को आखिरी ओवर जीत के लिए 21 रनों की जरूरत होती है। इस दौरान स्ट्राइक पर मौजूद धोनी अक्षर पटेल के इस ओवर में तीन सिक्स लगाकर अपनी टीम को मैच जिता देते हैं, जिसमें से आखिरी सिक्स उनका जाना-पहचाना हेलीकाॅप्टर शाॅट शामिल होता है।

Exit mobile version