Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025, Top 5 Unsold Players: वॉर्नर से लेकर पृथ्वी शॉ…, किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिया दिया इन बड़े प्लेयर्स को भाव

David Warner & Prithvi Shaw (Photo Source: Getty Images)

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 25 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में संपन्न हुआ। ऑक्शन के लिए 577 खिलाड़ियों ने नाम दिया था, 10 टीमों ने 182 प्लेयर खरीदे, जिसमें 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा। वहीं, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में भाग लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा।

फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन में अपनी सूझबूझ खरीदारी से मजबूत टीम बना ली है। मेगा ऑक्शन में काफी सारे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, इनमें से कुछ नाम ऐसे थे जिनके अनसोल्ड रहने पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को काफी हैरानी हो रही है। आइए आपको आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले टॉप-5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं-

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले टॉप-5 बड़े खिलाड़ी-

डेविड वॉर्नर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने विदेशी खिलाड़ी हैं। लेकिन IPL 2025 ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। वह पिछले तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। वॉर्नर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 184 मैचों में 40.52 के औसत और 139.77 के औसत से 6565 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैंपियन बनाया था।

पृथ्वी शॉ

भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। वह 2018 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, पिछले सीजन उन्होंने 8 मैचों में 24.75 के औसत, 163.64 के स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए थे। । शॉ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 79 मैचों में 23.95 के औसत और 147.47 के स्ट्राइट रेट से 1892 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं।

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन भी IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। विलियमसन ने 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था और कई सालों तक उनके लिए खेला। आईपीएल के पिछले दो सीजन से वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्होंने 79 आईपीएल मैचों में 35.47 के औसत, 125.62 के स्ट्राइक रेट से 2128 रन बनाए हैं।

शार्दुल ठाकुर

भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर पर मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने 95 आईपीएल मैचों में 9.23 की इकॉनमी से 94 विकेट लिए हैं और 138.91 के स्ट्राइट रेट से 307 रन बनाए हैं। वह पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।

मयंक अग्रवाल

भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल भी आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था। वह पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। उन्होंने 127 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 22.78 के औसत और 133.25 के स्ट्राइक रेट से 2665 रन बनाए हैं।

আরো ताजा खबर

मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर Steve Smith ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ बनाया ये महा-रिकॉर्ड

Steve Smith (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार दूसरी शतक जड़ दिया है। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ एक महा-रिकॉर्ड...

मेलबर्न टेस्ट में चार छक्के लगाते ही रोहित बन जाएंगे सिक्सर किंग, तोड़ेंगे सहवाग का ये बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma (Photo Source: X)मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब भारत अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगा तो रोहित शर्मा अपने रिकॉर्ड...

मेलबर्न में हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? वजह जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

Team India (Photo Source: X)गुरुवार 26 दिसंबर की रात को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया। अपने समय के महान अर्थशास्त्री और दो बार देश के...

कोहली-कोंस्टास विवाद पर इरफान पठान का बड़ा रिएक्शन, कहा- आक्रामकता दिखाए, लेकिन किसी खिलाड़ी को टच नहीं कर सकते

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम...