Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: SRH vs RR: इस मैच के लिए क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, जानें यहां

IPL 2025 SRH vs RR इस मैच के लिए क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI जानें यहां

SRH vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल का 18वां संस्करण जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जिसका आगाज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले से होगा। मैच नंबर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मैच के साथ करती हुई नजर आएगी। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI क्या होगी हम आपको उसकी जानकारी देते हैं।

SRH vs RR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर इस सीजन में सबसे ताबड़तोड़ रहने वाला है, जिसमें युवा भारतीय सितारा अभिषेक शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, और ईशान किशन शामिल होंगे। पिछले टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक ने धमाकेदार शतक बना कर इंग्लैंड की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया था। ट्रेविस ने वर्षों से अपने प्रदर्शन से अपनी क्षमताओं को साबित किया है।

उनके पास टॉप ऑर्डर में नया नाम ईशान किशन होगा, जो पिछले कुछ सालों से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे,और इस आने वाले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में उनके पास शानदार ऑलराउंडर्स हैं। वहीं उनकी गेंदबाजी अटैक भी काफी मजबूत नजर आ रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI:

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर

राजस्थान रॉयल्स के टॉप ऑर्डर में भारतीय तिकड़ी संजू सैमसन, स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, और नितीश राणा खेलेंगे। शुरुआती तीन मुकाबलों में टीम के कप्तान संजू सैमसन बतौर सिर्फ बल्लेबाज खेलेंगे और विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। टीम की कप्तानी इस दौरान रियान पराग करेंगे। यशस्वी जायसवाल, जो पिछले अंतरराष्ट्रीय सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, ओपनिंग पार्टनर के रूप में शामिल होंगे। वहीं, नितीश राणा भी इस सीजन में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में RR से जुड़ेंगे। वहीं राजस्थान की गेंदबाजी भी इस सीजन दमदार नजर आ रही है।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI:

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिरमोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा/फजलहक फारूकी संदीप शर्मा

আরো ताजा खबर

IPL 2025: DC में हुई केएल राहुल की वापसी, टीम ने सोशल मीडिया पर साझा की खास वीडियो

KL Rahul (Pic Source-X)आईपीएल 2025 में धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की दिल्ली कैपिटल्स टीम में वापसी हो गई है। बता दें कि, अपने बच्चे के जन्म की वजह से केएल...

IPL 2025, DC vs SRH Match Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का मैच कौन जीतेगा?

DC vs SRH (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 30 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले...

IPL 2025: GT vs MI: दोनों ही टीमों की प्लेइंग XI में हुए बड़े बदलाव, विल जैक्स की जगह इस धाकड़ स्पिनर की हुई एंट्री

GT vs MI (Pic Source-X)इस समय आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच...

रोहित शर्मा ने T20 में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के कप्तान...