Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: SRH vs LSG – हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर

IPL 2025: SRH vs LSG – हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर

SRH vs LSG (Photo Source: X)

IPL 2025 का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक मुकाबला खेल चुकी है। जहां SRH ने अपने पहले मैच में RR को हराया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने LSG को 1 विकेट से मात दी। ऐसे में लखनऊ इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं हैदराबाद अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी।

SRH ने पिछले मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए RR के खिलाफ रिकॉर्ड स्कोर बनाया। ट्रैविस हेड ने पावरप्ले में अटैक किया, जबकि ईशान किशन ने इस मोमेंट को बनाए रखा। ईशान किशन ने शतक लगाया, जिसकी मदद से ऑरेंज आर्मी ने 286 रन का विशाल स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने शुरुआती विकेट खो दिए, लेकिन संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार अर्धशतक बनाए। शिमरोन हेटमायर और शुभम दुबे ने भी तेजी से रन बनाए। लेकिन टीम जीत नहीं सकी।

दूसरी तरफ, लखनऊ को विशाखापत्तनम में दिल्ली के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने 70 रन की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन कुलदीप यादव ने दिल्ली को मैच में वापस ला दिया, जिससे ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम 230+ का लक्ष्य रखने के बाद 210 रन पर सिमट गई।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड

हाल के मैचों में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल रही है, और इसमें किसी बदलाव के कोई संकेत नहीं है

कुल मैच खेले गए  78
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 35
चेज करते हुए जीत 42
नो रिजल्ट 00
टाई 01
पहली पारी का औसत स्कोर 165
हाईएस्ट टीम टोटल 286
सफलतापूर्वक हाईएस्ट टोटल चेज 215

हैदराबाद बनाम लखनऊ मुकाबले की संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद :

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

लखनऊ सुपर जायंट्स :

एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।

আরো ताजा खबर

जैसे ही धोनी बने फिर से CSK के कप्तान, वैसे ही अंबाती रायुडू करने लगे माही के गुणगान

Dhoni And Ambati Rayudu (Image Credit- Instagram)IPL की कमेंट्री के दौरान अंबाती रायुडू धोनी की जमकर तारीफ करते हैं, जिसके कारण इस पूर्व खिलाड़ी को फैन्स जमकर Troll भी करते...

IPL 2025, SRH vs PBKS Match Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

SRH vs PBKS (Image Credit- Twitter X)SRH vs PBKS Match Prediction: आईपीएल के जारी सीजन का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने जा रहा है। अपने...

मैच के बाद भी केएल राहुल के जश्न को लेकर हुई चर्चा, RCB के खिलाड़ी ने की बल्लेबाज की कॉपी

(Image Credit- Twitter X)RCB के खिलाफ जैसे ही दिल्ली टीम की जीत हुई थी, वैसे ही शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल ने एक खास जश्न मनाया था। जहां उन्होंने...

IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया हैरतअंगेज बयान

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)आज यानी 11 अप्रैल को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई में...