Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: SRH vs GT, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के रिकार्ड्स और आंकड़ों पर डालिए एक नजर

SRH vs GT (Photo Source: Getty Images)
SRH vs GT Photo Source Getty Images

आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना होगा। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH ने इस मैदान पर सीजन के अपने पहले मैच में रिकॉर्ड स्कोर बनाया, लेकिन अगले तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

KKR के खिलाफ अपने पिछले मैच में SRH की टीम एकतरफा हार गई। SRH ने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन KKR ने अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी की साझेदारी की बदौलत वापसी की। इसके बाद ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने डेथ ओवरों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।

इसके जवाब में एसआरएच की टीम 120 रनों पर ही सिमट गई। जब भी SRH ने खेल में वापसी करने की कोशिश की, KKR के गेंदबाजों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया। अंत में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल इतिहास की सबसे बुरी हार (80 रन से) का सामना करना पड़ा।

दूसरी तरफ गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले मैच में मिली हार को भुलाकर लगातार दो जीत दर्ज की। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अपने पिछले मैच में गुजरात ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया था।

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में आईपीएल के आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच खेले गए  79
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत 35
चेज करते हुए जीत 43
नो रिजल्ट 00
टाई 01
पहली पारी का औसत स्कोर 166
हाईएस्ट टीम टोटल 286
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल 215

प्रमुख खिलाड़ियों का आमना-सामना

हेनरिक क्लासेन बनाम राशिद खान

क्लासेन को टी20 क्रिकेट में हाल के दिनों में स्पिन के सबसे खतरनाक हिटर्स में से एक माना जा रहा है। लेकिन आईपीएल में अब तक उन्हें टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज राशिद खान के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। क्लासेन ने राशिद के खिलाफ 116.67 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं।

शुभमन गिल बनाम मोहम्मद शमी

आईपीएल में गिल हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं। गिल और मोहम्मद शमी दोनों 2022 और 2024 के बीच आईपीएल में एक साथ खेले थे, लेकिन अब एक-दूसरे का सामना करेंगे। शमी के खिलाफ गिल ने 113.89 के स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में 41 रन बनाए हैं और 20.50 की औसत से दो बार आउट हुए हैं।

 

আরো ताजा खबर

जैसे ही धोनी बने फिर से CSK के कप्तान, वैसे ही अंबाती रायुडू करने लगे माही के गुणगान

Dhoni And Ambati Rayudu (Image Credit- Instagram)IPL की कमेंट्री के दौरान अंबाती रायुडू धोनी की जमकर तारीफ करते हैं, जिसके कारण इस पूर्व खिलाड़ी को फैन्स जमकर Troll भी करते...

IPL 2025, SRH vs PBKS Match Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

SRH vs PBKS (Image Credit- Twitter X)SRH vs PBKS Match Prediction: आईपीएल के जारी सीजन का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने जा रहा है। अपने...

मैच के बाद भी केएल राहुल के जश्न को लेकर हुई चर्चा, RCB के खिलाड़ी ने की बल्लेबाज की कॉपी

(Image Credit- Twitter X)RCB के खिलाफ जैसे ही दिल्ली टीम की जीत हुई थी, वैसे ही शानदार पारी खेलने वाले केएल राहुल ने एक खास जश्न मनाया था। जहां उन्होंने...

IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया हैरतअंगेज बयान

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)आज यानी 11 अप्रैल को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई में...