

आईपीएल 2025 की शुरुआत आज यानी 22 मार्च से हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि टीम को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने भी आईपीएल में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम का बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत दिख रहा है। पिछले सीजन में भी उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए काफी बार 200 रन से ज्यादा बनाए थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी टीम ऐसा ही करने को देखेगी। हालांकि राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी लाइनअप काफी मजबूत है। इसी के साथ आज हम आपको राजस्थान रॉयल्स के टॉप 3 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं।
1- संदीप शर्मा

संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। संदीप शर्मा के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है।
संदीप शर्मा ने 126 आईपीएल मैच में 137 विकेट झटके हैं। उन्होंने यह विकेट 27.07 के औसत से झटके हैं। 2025 सीजन में भी इस अनुभवी खिलाड़ी को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जाता है।
2- जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाजों में से एक है और उनके पास भी आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल में 40 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.4 के औसत से 48 विकेट अपने नाम किए हैं।
जोफ्रा आर्चर किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं और यह बात राजस्थान रॉयल्स को भी काफी अच्छी तरह से पता है। पावरप्ले में जोफ्रा आर्चर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस करना चाहेंगे।
3- तुषार देशपांडे

तुषार देशपांडे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं। तुषार देशपांडे ने 36 आईपीएल मैच में 42 विकेट झटके हैं। यही नहीं उन्होंने चार पारी में 21 रन भी बनाए हैं।
तुषार देशपांडे ने पिछले कुछ समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। आईपीएल 2025 में भी उन्हें अपने इसी प्रदर्शन को आगे जारी रखना होगा।