
SRH (Pic Source-X)
आईपीएल 2025 का शानदार मैच इस समय दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ है और सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआती तीन ओवर में ही तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं।
अभिषेक शर्मा दिल्ली के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और एक रन बनाकर रनआउट हो गए। इस रनआउट के पीछे दोनों खिलाड़ियों की गलती थी। ट्रेविस हेड ने गेंद खेलने के बाद दौड़ लगा दी थी लेकिन अभिषेक शर्मा उन्हें रन लेने के लिए मना करते रहे। जब भारतीय खिलाड़ी ने देखा की सलामी बल्लेबाज काफी आगे आ गए हैं तो अभिषेक शर्मा ने भी दौड़ लगाई लेकिन वह सही समय पर क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए और रनआउट हो गए।
अभिषेक शर्मा अभी तक इस सीजन में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। अभिषेक शर्मा के अलावा ईशान किशन ने भी निराशाजनक बल्लेबाजी की और वह दो रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन का विकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने झटका। ईशान किशन स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से सही तरीके से नहीं लगी और वह कैच आउट हो गए।
यही नहीं इसी ओवर में मिचेल स्टार्क ने नीतीश कुमार रेड्डी को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। नीतीश कुमार रेड्डी का कैच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने पकड़ा। नीतीश कुमार रेड्डी बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने की निराशाजनक शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद ने भले ही शुरुआती 3 ओवर में तीन विकेट खो दिए हैं लेकिन उनके पास अभी भी ऐसे कई धाकड़ बल्लेबाज हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर सकते हैं। हालांकि उन्हें अब यहां से समझदार बल्लेबाजी करनी होगी।
फिलहाल इस मैच में अभी तक मेजबान ने सनराइजर्स हैदराबाद के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्या स्कोर बनाते हैं?