आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी में होगा। बता दें कि, दोनों ही टीमों को अपने इस सीजन के पहले मैच में हार झेलनी पड़ी है।
जहां एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार झेली थी, वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने शिकस्त दी थी। अपने पहले मैच में हार का सामना करने के बाद अब दोनों ही टीम आगामी मैच को जरूर जीतना चाहेंगी। इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी गेंद और बल्ले की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
1- संजू सैमसन बनाम वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के लिए बहुमूल्य अर्धशतक बनाया था। भले ही राजस्थान रॉयल्स इस मैच को अपने नाम ना कर पाई हो, लेकिन संजू सैमसन की पारी की तमाम लोगों ने प्रशंसा की थी। अब अपने इसी फॉर्म को शानदार बल्लेबाज आगे भी जारी रखना चाहेंगे।
हालांकि, आगामी मैच में उनका सामना वरुण चक्रवर्ती से होगा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ निराशाजनक गेंदबाजी की थी और एक ही विकेट अपने नाम किया था। वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
2- यशस्वी जायसवाल बनाम सुनील नारायण

यशस्वी जायसवाल ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि पिछले कुछ समय से उन्हें बेहतरीन फॉर्म में देखा नहीं गया है।
सुनील नारायण के खिलाफ भी उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सुनील नारायण के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है और उन्हें आगामी मैच में भी घातक गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
3-
रियान पराग बनाम हर्षित राणा

आईपीएल 2025 के शुरुआती 3 मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग को सौंपी गई है। आईपीएल 2024 में रियान पराग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह बड़ा स्कोर ना बना पाए हो, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें मैच विनिंग पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।
वही हर्षित राणा की बात की जाए तो वह आगामी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में उनकी गेंदबाजी काफी साधारण रही थी। अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को यह टूर्नामेंट जीतना है, तो हर्षित राणा को एक बार फिर से अपना कमाल दिखाना होगा।