
KKR vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी आईपीएल 2025 का छठा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच बुधवार, 26 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वे इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे।
राजस्थान के पहले मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें 44 रनों से हार मिली थी। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286/6 का विशाल स्कोर बनाया, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। राजस्थान के मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बिना कोई विकेट लिए चार ओवर में 76 रन खर्च किए।
वहीं कोलकाता की बात करें तो उन्हें अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सात विकेट से हार मिली। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन वे अन्य बल्लेबाजों के विफल रहने के कारण केकेआर सिर्फ 174/8 रन ही बना सका। जवाब में आरसीबी ने केवल 16.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़े:- IPL 2025: आईपीएल के वो 5 खिलाड़ी जो अभी तक अपनी होम टीम के लिए नहीं खेले
दोनों टीमों के प्लेयर्स के अपकमिंग माइलस्टोन इस प्रकार है:
आरआर खिलाड़ियों की आगामी उपलब्धियां:
- जोफ्रा आर्चर: आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की जरूरत है।
- तुषार देशपांडे: आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट की जरूरत है।
- शिमरन हेटमायर: 5,000 टी20 रन पूरे करने के लिए 53 रन की जरूरत है।
- यशस्वी जायसवाल: 3,000 टी20 रन पूरे करने के लिए 21 रन की जरूरत है।
- प्रसिद्ध कृष्णा: 500 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 83 रन की जरूरत है।
केकेआर खिलाड़ियों की आगामी उपलब्धियां:
- अजिंक्य रहाणे: टी-20 में 7,000 रन पूरे करने के लिए 92 रन चाहिए।
- वेंकटेश अय्यर: टी-20 में 3,000 रन पूरे करने के लिए 98 रन चाहिए।
- वेंकटेश अय्यर: टी-20 में 50 कैच पूरे करने से सिर्फ 2 कैच दूर।
- सुनील नारायण: टी-20 में 4,500 रन पूरे करने के लिए 80 रन चाहिए।
- अंगकृष रघुवंशी: 200 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 7 रन चाहिए।
- आंद्रे रसेल: 2,500 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 12 रन चाहिए।
- रिंकू सिंह: 1,000 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 95 रन चाहिए।