
RCB vs GT (Photo Source: Getty Images)
आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 अप्रैल को खेला जाना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपने दोनों ही मैच जीते हैं। आरसीबी ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था जबकि दूसरे मैच में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त दी थी।
गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने हार का सामना किया है जबकि दूसरा मैच वह जीते हैं। पहले मैच में उन्हें पंजाब किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम ने जीत दर्ज की थी। आगामी मैच भी काफी रोमांचक होने वाला है और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
1- रजत पाटीदार बनाम राशिद खान
Rajat Patidar (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल में रजत पाटीदार ने हमेशा ही आक्रामक बल्लेबाजी की है और स्पिनर्स के खिलाफ भी उनका रिकार्ड काफी अच्छा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका सामना अनुभवी स्पिनर राशिद खान से जरूर होगा।
बता दें कि, रजत पाटीदार ने अभी तक राशिद खान के खिलाफ आईपीएल में सिर्फ आठ गेंद खेली है जिसमें उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से 12 रन बनाए हैं और एक बार भी उन्होंने अपना विकेट धाकड़ खिलाड़ी को नहीं दिया है। हालांकि आगामी मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
2- विराट कोहली बनाम कगिसो रबाडा
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है। हालांकि कगिसो रबाडा के खिलाफ वह अभी तक आईपीएल में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
कगिसो रबाडा ने 32 गेंद पर विराट कोहली को तीन बार आउट किया है। भारतीय बल्लेबाज ने इतनी गेंद पर 12 के औसत और 112.50 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 36 रन ही बनाए हैं। आईपीएल 2025 में अभी तक विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और वह आगामी मुकाबले में कगिसो रबाडा के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेंगे।
3- शुभमन गिल बनाम जोश हेजलवुड
Shubman Gill (Pic Source-X)
आगामी मैच में सबसे धुआंधार टक्कर शुभमन गिल और जोश हेजलवुड के बीच देखने को मिलेगी। इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल 2025 में काफी आक्रामक रहा है।
भारतीय बल्लेबाज ने आईपीएल में अभी तक जोश हेजलवुड के खिलाफ 12 गेंद पर 12 के औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 12 रन ही बनाए हैं। यही नहीं एक बार उन्हें अपना विकेट भी खोना पड़ा है।