

आज यानी 2 अप्रैल को आईपीएल 2025 का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट रहते अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
इस मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों के ऊपर काफी दबाव डाला था। बता दें कि, मेजबान ने शुरुआती 7 ओवर के भीतर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज और अरशद खान ने पावरप्ले में ही आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखा दी थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। फिल साल्ट 14 रन ही बना पाए। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 12 रन की पारी खेली। देवदत्त पड्डिकल चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में फिल साल्ट, देवदत्त पड्डिकल और लियम लिविंगस्टोन को आउट किया। यही नहीं पावरप्ले में अरशद खान ने विराट कोहली को सिर्फ सात रन पर वापस पवेलियन भेजा। शुरुआत से ही मेजबान काफी दबाव में रहा और यही इस मैच का टर्निंग पॉइंट था।
गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि आर. साई किशोर ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बाकी गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।
गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हराया
गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 49 रन की अविश्वसनीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके जड़े जबकि एक छक्का भी मारा। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 14 रन ही बना पाए।
गुजरात टाइटंस की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 73* रन की मैच विनिंग पारी खेली। जोस बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान आरसीबी के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। शेरफेन रदरफोर्ड ने 30* रन का योगदान दिया।