
M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru. (Image Source: X)
आईपीएल 2025 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने रहेंगी। यह मुकाबला 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की है। देखना दिलचस्प होगा आगामी क्लैश में कौन अपना फॉर्म बरकरार रख पाती है।
इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से पहले आइए आपको एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच और मौसम का हाल बताते हैं।
RCB vs DC मैच के लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए उपयोगी मानी जाती है, जहां गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच सीजन के पहले मैच के दौरान पिच का नेचर थोड़ा अलग नजर आया। RCB पहले बैटिंग करते हुए 169 रन ही बना पाई थी, इसे देखते हुए आगामी मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180-190 रन के आसपास स्कोर बनाने की कोशिश करेगी।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक खेले गए 96 आईपीएल मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 41 और रन चेज करने वाली टीम ने 51 मैच जीते हैं। इसे देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करती हुई नजर आएगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है।
यह भी पढ़े:- RCB vs DC Dream11 Prediction, मैच-24, प्लेइंग XI,
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड्स पर डालें नजर-
मैच | 96 |
पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते | 41 |
दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते | 51 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 168 |
हाईएस्ट टीम टोटल (By SRH vs RCB) | 287/3 |
हाईएस्ट टोटल चेज (BY LSG vs RCB) | 213/9 |
RCB vs DC , मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में बारिश गिरने की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है।