Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: RCB SWOT Analysis: क्या है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ताकत और कमजोरी?

IPL 2025 RCB SWOT Analysis क्या है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ताकत और कमजोरी

RCB (Photo Source: Getty Images)

RCB SWOT Analysis: IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल का पिछला सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा था। लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। लेकिन फिर एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारकर टीम बाहर हो गई और एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी 83 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने फैंस को निराश करने का काम किया। उन्होंने मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन किया था। वहीं, ऑक्शन में टीम ने फिल साल्ट, जोश हेजलवुड, टिम डेविड, जितेश शर्मा, रसिख डार, भुवनेश्वर कुमार, और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों को खरीद कर अच्छा काम किया है। आगामी सीजन में रजत पाटीदार टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

आइए आपको आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का SWOT विश्लेषण (Strengths, Weaknesses, Opportunities, and Threats) बताते हैं-

RCB SWOT Analysis, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का SWOT विश्लेषण

RCB Strength (ताकत) For IPL 2025

आईपीएल 2025 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बैटिंग यूनिट अच्छा ही नजर आ रहा है। टीम के पास विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जैकब बैथेल, जितेश शर्मा और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज हैं। पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत नजर आ रहा है। जितेश शर्मा और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों के बावजूद आरसीबी की बैटिंग यूनिट को हम 10 में से 7 रेटिंग देंगे।

बेंगलुरु की गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो आगामी सीजन के लिए यह काफी मजबूत नजर आ रहा है। टीम ने ऑक्शन में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़) और जोश हेजलवुड (12.50 करोड़) को खरीदा है। वह उन्हें पावरप्ले में विकेट दिलाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, टीम के पास यश दयाल रसिख डार, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, लुंगी एन्गिडी, क्रुणाल पांड्या जैसे गेंदबाज भी है। आरसीबी की बॉलिंग यूनिट को हम 10 में से 8 की रेटिंग देंगे।

RCB Weakness (कमजोरी) For IPL 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास फिल साल्ट, टिम डेविड और लिविंगस्टोन के रूप में पावरहिटर्स जरूर है, लेकिन टीम को घर से बाहर खासतौर पर स्पिन फ्रैंडली पिचों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि टिम डेविड और देवदत्त पडिक्कल स्पिन उतना अच्छे से नहीं खेल पाते हैं। वहीं, आरसीबी के पास रजत पाटीदार और विराट कोहली का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। अगर दोनों में से कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या फॉर्म में नहीं रहता है तो टीम दिक्कत में आ सकती है।

RCB Opportunities (मौके) For IPL 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले सीजन के मुकाबले अपनी टीम को पूरा बदल दिया है। टीम की गेंदबाजी यूनिट पूरी तरह से अलग है और टीम के पास मिडिल ऑर्डर और फिनिशर रोल के लिए विस्फोटक बल्लेबाज हैं। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में जिन भी खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है वे अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम के पास ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका है।

RCB Threats (खतरे) For IPL 2025

आरसीबी के पास रजत पाटीदार और विराट कोहली का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। अगर दोनों में से कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या फॉर्म में नहीं रहता है तो टीम दिक्कत में आ सकती है।

IPL 2025, RCB Full Squad (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फुल स्क्वॉड):

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी

আরো ताजा खबर

Asia Cup 2025: बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट से हारकर, टूर्नामेंट से बाहर हुई हांगकांग 

Bangladesh vs Hong Kong (Image Credit- Twitter X)जारी एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से हराकर, हांगकांग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। गौरतलब है कि जारी...

‘जसप्रीत बुमराह को टेस्ट मैचों से आराम, एशिया कप में छोटी टीमों के खिलाफ खेलना’ क्या यह उचित है? जानें यहां

Jasprit Bumrah (Image Credit – Twitter X )भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और टीम में उनकी रणनीतिक उपयोगिता हमेशा ही चर्चा का विषय रही है।...

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार

Asia Cup 2025, IND vs PAK (Image Credit- Twitter X)सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार, 11 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को रद्द करने...

क्या हार्दिक पांड्या डेथ ओवर में भरोसेमंद हैं? इरफान पठान ने उठाए बड़े सवाल

Hardik Pandya (image via getty)एशिया कप 2025 की शुरुआत भारत ने शानदार अंदाज में की। दुबई में खेले गए पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने यूएई को केवल 57...