BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025, RCB Playing XI: कोहली-साल्ट ओपनर, ऑस्ट्रेलियाई फिनिशर और दमदार गेंदबाजी यूनिट

RCB (Photo Source: Getty Images)

IPL 2025: RCB Predicted Playing XI: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ऑक्शन में 83 करोड़ पर्स के साथ उतरी थी। टीम ने फिल साल्ट, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, टिम डेविड और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को खरीद कर मजबूत स्क्वॉड तैयार किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की लोकप्रिय फ्रेंचाइजियों में से एक हैं, लेकिन टीम अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। पिछले सीजन लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। लेकिन फिर एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारकर टीम बाहर हो गई।

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नई टीम पहला खिताब जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुई नजर आएगी। आगामी सीजन में RCB की संभावित प्लेइंग 11 क्या रह सकती है, आइए आपको बताते हैं-

IPL 2025, RCB Playing XI: ऐसी हो सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11

ओपनर-

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इंग्लिश विकेटकीपर फिल साल्ट को फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन साल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार खेल दिखाया था।

फिल साल्ट ने 12 मैचों में 39.55 के औसत और 182.01 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे, उनका हाईएस्ट स्कोर 89* रन था। साल्ट ओपनिंग के साथ-साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। वहीं, विराट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों में 61.75 के औसत, 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता था।

मिडिल ऑर्डर-

आरसीबी के लिए नंबर-3 पर देवदत्त पडिक्कल, नंबर-4 पर रजत पाटीदार और नंबर-5 पर लियम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। पाटीदार को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था। वहीं, देवदत्त को बेस प्राइस 2 करोड़ और लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

रजत पाटीदार ने पिछले सीजन 15 मैचों में 30.38 के औसत, 177.13 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे। देवदत्त ने 7 मैचों में 5.43 के खराब औसत से 38 रन बनाए थे। और लियम लिविंगस्टोन ने 7 मैचों में 22.20 के औसत से 111 रन और 3 विकेट चटकाए थे।

फिनिशर-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आगामी सीजन में जितेश शर्मा और टिम डेविड फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। जितेश शर्मा ने पिछले आईपीएल सीजन पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 17 के औसत, 131.69 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए थे। वहीं, टिम डेविड ने 13 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए 30.13 के औसत से 241 रन बनाए थे।

गेंदबाजी यूनिट-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल के रूप में शानदार तेज गेंदबाजी यूनिट है। हेजलवुड ने पर्सनल कारणों के चलते पिछला सीजन नहीं खेला था। वहीं, भुवी ने हैदराबाद के लिए 16 मैचों में 9.35 की इकॉनमी से 11 विकेट और यश दयाल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 9.15 की इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए थे। क्रुणाल पांड्या और लियम लिविंगस्टोन स्पिन डिपॉर्टमेंट संभालते हुए नजर आएंगे। क्रुणाल ने पिछले सीजन लखनऊ के लिए 14 मैचों में 133 रन बनाए थे और 6 विकेट लिए थे।

IPL 2025, RCB Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11:

विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर्स- स्वप्निल सिंह और रसिख डार

यहां देखें- Royal Challengers Bengaluru (RCB) SWOT Analysis

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फुल स्क्वॉड पर डालें नजर-

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी

Exit mobile version