Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: RCB ने खत्म किया 17 साल का सूखा, 2008 के बाद पहली बार किया ऐसा कारनामा

IPL 2025: RCB ने खत्म किया 17 साल का सूखा, 2008 के बाद पहली बार किया ऐसा कारनामा

IPL 2025: RCB ने खत्म किया 17 साल का सूखा, 2008 के बाद पहली बार किया ऐसा कारनामा

RCB vs CSK (Photo Source:Getty Images)

IPL 2025 में आज साउदर्न डर्बी का मुकाबला खेला गया। चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने सामने थी। इस मैच में RCB ने एकतरफा अंदाज में चेन्नई को मात दी और इस मैदान पर 17 साल के सूखे को खत्म किया। दरअसल इस मैदान पर RCB ने अपनी आखिरी जीत साल 2008 में दर्ज की थी। उसके बाद से उन्होंने यहां 8 मुकाबले खेले लेकिन सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आज इस मैच को जीतकर इस मैदान पर अपने 17 साल के सूखे को खत्म किया।

रजत पाटीदार ने खेली तूफानी पारी

चेन्नई ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाटीदार ने 32 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। रजत की कप्तानी पारी के बदौलत आरसीबी 20 ओवर में सात विकेट पर 196 रन बनाने में सफल रही। आरसीबी अगर 190 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही तो उसका श्रेय पाटीदार के अलावा टिम डेविड को भी जाता है।

डेविड ने आखिरी ओवर डालने आए सैम करन पर लगातार तीन छक्के लगाए और ओवर से कुल 19 रन जुटाए। डेविड 22 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी को सॉल्ट और कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन सीएसके वापसी करने में सफल रहा। आरसीबी के लिए सॉल्ट ने 32 रन, कोहली ने 31 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 27, जितेश शर्मा ने 12 और लियाम लिविंगस्टोन ने 10 रन बनाए। सीएसके की ओर से स्पिनर नूर अहमद ने तीन विकेट लिए, जबकि मथीशा पथिराना ने दो, खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिले।

शुरू से ही दबाव में दिखे CSK के बल्लेबाज

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम शरुआत से ही दबाव में दिखी। दूसरे ही ओवर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था और ये अंत तक चलता रहा। सीएसके की बल्लेबाजी का हाल इसी से पता लगाया जा सकता है कि, टीम ने 16वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए। वहीं शिवम दुबे ने 19 और रवि अश्विन ने 11 रन बनाए। अंत में धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। उसके अलावा सीएसके का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। अंत में सीएसके को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version