Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: RCB के खिलाफ GT ने किया अपनी प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव, कागिसो रबाडा नहीं लेंगे इस मैच में भाग

RCB vs GT (Pic Source-X)
RCB vs GT Pic Source X

इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का शानदार मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो टीम ने अभी तक के सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। गुजरात टाइटंस ने एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

इस मैच को दोनों ही टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा‌ व्यक्तिगत कारण की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भाग नहीं ले पाएंगे। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के दौरान इस बात की घोषणा की है। कगिसो रबाडा‌ की जगह इस मैच में अरशद खान को गुजरात टीम की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है। आरसीबी अपने घर में इस मैच को जरूर अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि, यह बेंगलुरु में इस सीजन का पहला आईपीएल मैच है। गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों की बात की जाए तो पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में टीम के गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने धमाकेदार वापसी की और अपनी टीम को जीत दिलाई।

मेजबान के लिए सबसे अच्छी बात यह है की टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है और गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।

यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पटिदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवेनश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

गुजरात टाइटंस:

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, रविस्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिध्द कृष्णा, इशांत शर्मा

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version