Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025 Points Table: MI को हराकर इस पायदान पर पहुंची RCB, देखें अन्य टीमों का हाल

IPL 2025 Points Table MI को हराकर इस पायदान पर पहुंची RCB देखें अन्य टीमों का हाल

IPL 2025 Points Table MI को हराकर इस पायदान पर पहुंची RCB देखें अन्य टीमों का हाल

MI vs RCB (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। आरसीबी के इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिले हैं। आइए जानते हैं आरसीबी किस स्थान पर पहुंची है।

मैच का हॉल

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इस पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 221/5 का विशाल स्कोर बनाया। इसमें विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उनका 57वां आईपीएल अर्धशतक भी शामिल है। वहीं रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जबकि जितेश शर्मा ने सिर्फ 19 गेंदों पर 40 रनों की तेज पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों का योगदान दिया।

MI के गेंदबाजे आरसीबी बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे। ट्रेंट बोल्ट काफी महंगे रहे। उन्होंने 57 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 45 रन देकर 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह कोई विकेट नहीं ले सके और 29 रन खर्च किए।

मुंबई इंडियंस ने आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में 13 रन बटोरे। हालांकि, इसके बाद यश दयाल ने रोहित शर्मा (17) को दूसरे ओवर में बोल्ड कर दिया। वहीं चौथे ओवर में जोश हेलजवुड ने रयान रिकेल्टन को पवेलियन भेजा। सूर्यकुमार यादव (28) और विल जैक्स (22) भी कुछ खास नहीं कर सके।

हालांकि, हार्दिक पांड्या (42) और तिलक वर्मा (56) की तेज तर्रार पारियों ने मुंबई को जीत की ओर बढ़ाया, लेकिन आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लेकर आरसीबी को जीत दिलाई। मुंबई निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी और 12 से मैच हार गई।

पॉइंट्स टेबल में बदलाव

मैच के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके दिल्ली और गुजरात के समान 6 अंक है, लेकिन नेट रनरेट में अंतर है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 8वें स्थान पर है। पांच मैचों में यह उसकी चौथी हार है और उसके सिर्फ 2 अंक हैं।

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

No टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 दिल्ली कैपिटल्स 3 3 0 0 0 6 1.257
2 गुजरात टाइटंस 4 3 1 0 0 6 1.031
3 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 3 1 0 0 6 1.015
4 पंजाब किंग्स 3 2 1 0 0 4 0.074
5 कोलकाता नाइट राइडर्स 4 2 2 0 0 4 0.070
6 लखनऊ सुपर जायंट्स 4 2 2 0 0 4 0.048
7 राजस्थान रॉयल्स 4 2 2 0 0 4 -0.185
8 मुंबई इंडियंस 5 1 4 0 0 2 -0.010
9 चेन्नई सुपर किंग्स 4 1 3 0 0 2 -0.891
10 सनराइजर्स हैदराबाद 5 1 4 0 0 2 -1.612
FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version