Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025 Points Table: हार के बाद RCB को हुआ तगड़ा नुकसान, छीन गई नंबर-1 की बादशाहत

RCB vs GT (Photo Source: IPL)
RCB vs GT Photo Source IPL

आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने 8 विकेट से मैच अपने नाम लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, यह इस सीजन में बेंगलुरु की पहली हार है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 17.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। GT की जीत में सिराज और जोस बटलर ने बड़ी भूमिका निभाई। सिराज ने अपने स्पैल में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, जोस बटलर ने 39 गेंदों में 73* रन की विस्फोटक पारी खेली।

आइए आपको गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल बताते हैं-

RCB vs GT मैच के बाद तीसरे स्थान पर पहुंची बेंगलुरु की टीम

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो में जीत और एक में हार मिली है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस जीत के बाद भी चौथे स्थान पर कायम है। इन्होंने भी अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो में जीत और एक में हार मिली है।

टॉप पर पहुंचा पंजाब किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के बाद पंजाब किंग्स को बड़ा फायदा हुआ। टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

No टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 पंजाब किंग्स 2 2 0 0 0 4 1.485
2 दिल्ली कैपिटल्स 2 2 0 0 0 4 1.320
3 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 2 1 0 0 4 1.149
4 गुजरात टाइटंस 3 2 1 0 0 4 0.807
5 मुंबई इंडियंस 3 1 2 0 0 2 0.309
6 लखनऊ सुपर जायंट्स 3 1 2 0 0 2 -0.150
7 चेन्नई सुपर किंग्स 3 1 2 0 0 2 -0.771
8 सनराइजर्स हैदराबाद 3 1 2 0 0 2 -0.871
9 राजस्थान रॉयल्स 3 1 2 0 0 2 -1.112
10 कोलकाता नाइट राइडर्स 3 1 2 0 0 2 -1.428
FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version