Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025 New Rules: कप्तानों पर नहीं लगेगा बैन, Saliva के इस्तेमाल से लेकर ‘Second-ball’ Rule, जानें पूरी डिटेल्स

IPL 2025 (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने में महज दो दिनों का वक्त बाकी है और बीसीसीआई ने नए नियम लागू कर खेल का रोमांच बढ़ा दिया है। बीसीसीआई ने गुरुवार, 20 मार्च को सभी 10 टीमों के कप्तानों से मीटिंग करने के बाद नए नियमों को लागू करने का फैसला लिया है।

आइए आपको आईपीएल 2025 में लागू हो रहे पांच नए नियमों के बारे में बताते हैं-

IPL 2025 New Rules: आईपीएल के पांच नए नियम-

1. गेंदबाज सलाइव का कर सकेंगे इस्तेमाल

आईपीएल 2025 में गेंदबाज वापस से सलाइव का इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे। यह फैसला सभी 10 टीमों के कप्तानों के साथ चर्चा के बाद लिया गया, जिसमें से अधिकांश ने इसका समर्थन किया। सलाइवा पर बैन COVID-19 महामारी के दौरान लगाया गया था।

2. सेंकड-बॉल नियम

आईपीएल 2025 में रात के मैचों में ओस से निपटने के लिए एक सेंकड बॉल नियम लागू किया जाएगा। ओस के कारण गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे बल्लेबाजों को लाभ मिलता है, खासकर रन चेज के दौरान। इस समस्या से निपटने के लिए, अंपायर दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद गेंद की स्थिति का आकलन करेंगे। अगर ओस ज्यादा रहता है, तो गेंदबाजी करने वाली टीम को नई गेंद का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, यह नियम दोपहर के मैचों पर लागू नहीं होगा।

3. जारी रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम

पिछले संस्करण में शुरू किया गया इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल 2025 में भी जारी रहेगा। यह नियम टीमों को मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदलने की अनुमति देता है, जिससे अनकैप्ड खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलते हैं, जिन्हें अन्यथा खेलने का मौका नहीं मिल पाता।

4. हाईट और ऑफ-साइड वाइड के लिए DRS

टीमें हाई वाइड और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को चेक करने के लिए डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का भी इस्तेमाल कर सकेंगी। हॉक-आई टेक्नोलॉजी और बॉल ट्रैकिंग के उपयोग से अंपायरों को सटीक निर्णय लेने में ज्यादा सहायता मिलेगी।

5. स्लो-ओवर रेट के चलते कप्तानों पर नहीं लगेगा बैन

आईपीएल 2025 में अब कप्तानों को स्लो-ओवर रेट के चलते बैन नहीं किया जाएगा, उन्होंने डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे। ICC के मॉडल के समान एक डिमेरिट पॉइंट सिस्टम शुरू किया जाएगा। उल्लंघन की गंभीरता के आधार पर कप्तानों को डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे और ये पॉइंट उनके रिकॉर्ड में तीन साल तक रहेंगे। बैन केवल सीरियस मामलों को देखते हुए ही लगाया जाएगा।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version