BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025 Mega Auction: Jos Buttler को गुजरात टाइटंस ने खरीदा, 15.75 करोड़ की लगी बोली

Jos Buttler (Pic Source-X)

IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत आज से हो रही है। ऑक्शन के पहले दो सेट में मार्की प्लेयर्स पर बोली लगी। इसी कड़ी में इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया था, उनके ऊपर बोली लगी। इस ऑक्शन में जोस बटलर के लिए कई फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई, लेकिन उन्हें गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ में खरीदा।

जोस बटलर पर शुरू में गुजरात टाइटन ने बोली लगाई उसके बाद राजस्थान रॉयल्स की एंट्री हुई। दोनों फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर हुई। फिर बाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी बिडिंग वॉर में शामिल हुए। इस इंग्लिश प्लेयर के लिए ऑक्शन टेबल पर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली।

Jos Buttler का आईपीएल रिकॉर्ड है शानदार

जोस बटलर ने आईपीएल में अभी तक 107 मैच खेले हैं। इस दौरान 3582 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं। बटलर के लिए पिछला सीजन भी शानदार रहा। उन्होंने 2024 के 11 मैचों में 359 रन बनाए. इस दौरान दो शतक लगाए. बटलर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 107 रन रहा।

बटलर के लिए 2022 का सीजन सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने इस साल कुल 17 मैच खेले और 863 रन बनाए। बटलर ने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन रहा। बटलर ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया थ। डेब्यू सीजन उनके लिए खास नहीं रहा था, उस सीजन बटलर ने सिर्फ 255 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के दमदार खिलाड़ी बटलर का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने राजस्थान के लिए कई मौकों पर विस्फोटक पारी खेली है। हालांकि वे फिर भी रिटेन नहीं हो पाए थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट भी शयार किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

Exit mobile version