IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)
IPL 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी जिसमें 72 खिलाड़ी बिके तो वहीं 12 खिलाड़ी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड रहे। ऑक्शन के लिए कुल 577 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए थे तो ऐसे में अब दूसरे दिन 493 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है।
ऐसे में फैंस इस कंन्फ्यूजन में है कि अगर पहले ही दिन सिर्फ 84 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन में आ पाया है तो दूसरे दिन बचे हुए 493 खिलाड़ियों की बोली कैसे लगेगी। तो आपको बता दें, दूसरे दिन एक्सीलरेटेड ऑक्शन होगा जिसमें एक तय नंबर के बाद टीमों को अपने-अपने पसंदीदा प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट करने को कहा जाएगा। फिर टीम जिन जिन प्लेयर्स का लिस्ट देंगी उसके आधार पर ऑक्शन होगा।
IPL 2025 Mega Auction: क्या है ये एक्सीलरेटेड ऑक्शन ?
एक्सीलरेटेड राउंड इस ऑक्शन को जल्दी पूरा करने का एक प्रोसेस है। इसका फायदा यह है कि उस राउंड में ऑक्शन के दौरान सभी खिलाड़ियों का नाम नहीं लिया जाएगा। एक तय नंबर के बाद टीमें बचे हुए खिलाड़ियों में से अपने फेवरेट खिलाड़ियों की लिस्ट बनाकर सौंपेगी, फिर उन्हीं खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।
सोमवार को आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में शेष बचे 85 से 577 खिलाड़ियों को पेश किया जाएगा। यह प्रक्रिया जेद्दा में ऑक्शन के पहले दिन की तरह ही रहेगी, जब तक कि 116वें प्लेयर को पेश नहीं किया जाता, उसके बाद एक्सीलरेटेड ऑक्शन होगा।
एक्सीलरेटेड ऑक्शन के दो राउंड होंगे। पहले राउंड में, सभी फ्रैंचाइजी को 117 से 577 खिलाड़ियों में से अपने पसंदीदा प्लेयर्स की लिस्ट बनाने के लिए कहा जाएगा, जिन्हें एक्सीलरेटेड ऑक्शन राउंड के दौरान पेश किया जाएगा। दूसरे राउंड में वे सभी खिलाड़ी शामिल होंगे जो पहले एक्सीलरेटेड ऑक्शन के दौरान या तो नहीं बिके या पेश नहीं किए गए।