Kagiso Rabada (Image Credit- Twitter X)
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए इस समय ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट टी20 लीग में इस बार 333 घरेलू-इंटरनेशनल क्रिकेटर्स पर बोली जारी है। 204 खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने के लिए कुल 10 टीमें बोली लगाती हुई नजर आ रही हैं।
तो वहीं इस बीच मार्की लिस्ट में शामिल साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर अपने साथ जोड़ लिया है। खिलाड़ी को खरीदने के लिए सबसे पहले आरसीबी ने बोली लगाई, लेकिन इसके बाद खिलाड़ी को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच जंग देखने को मिली। लेकिन इसके बाद अंत में गुजरात ने बाजी मारी।
हालांकि, रबाडा को वापिस टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स के पास राइट टू मैच कार्ड था, लेकिन उन्होंने इसे इस्तेमाल नहीं किया है। गौरतलब है कि रबाडा किसी भी टीम के लिए आईपीएल में खेले गए कुछ मैचों में एक बड़े मैच विनर के रूप में सामने आए हैं।
रबाडा की पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी कर विकेट निकलने की क्षमता और स्लाॅग ओवर्स में शानदार गेंदबाजी उन्हें किसी भी अन्य तेज गेंदबाज से अलग बनाती है। रबाडा ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखा था, लेकिन उन्हें 10.75 करोड़ की बड़ी राशि मिली है।
Kagiso Rabada के आईपीएल करियर पर एक नजर
बता दें कि प्रोटीज टीम के इस बेहतरीन गेंदबाज को आईपीएल खेलने का खासा अनुभव है। खबर लिखे जाने तक उन्होंने आईपीएल में कुल 80 मुकाबले खेले हैं। आईपीएल में खेले गए इतने मैचों के बाद गेंदबाज ने 21.97 की औसत और 15.54 के स्ट्राइक रेट से कुल 117 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही इस दौरान 21 रन देकर चार विकेट लेना खिलाड़ी का बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
इससे पहले वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के लिए जबरदस्त खेल दिखा चुके हैं। देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में वह गुजरात टाइटंस के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं?
ये भी पढ़ें – IPL Auction 2025 Live Updates