
LSG vs PBKS (Photo Source: Getty Images)
आईपीएल 2025 का बेहतरीन मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 1 अप्रैल को खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने हार झेली है जबकि एक में उन्होंने जीत दर्ज की है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। पंजाब किंग्स ने अभी तक इस सीजन में एक ही मैच खेला है। उन्होंने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और उन्हें आगामी मैच में भी अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन जबरदस्त भिड़ंत के बारे में जो लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच में देखने को मिलेगी।
1- ग्लेन मैक्सवेल बनाम रवि बिश्नोई
Glenn Maxwell (Photo Source: X)
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में ग्लेन मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल पाए थे और पहली गेंद पर आउट हो गए थे। हालांकि लखनऊ के खिलाफ मैच में उन्हें धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
ग्लेन मैक्सवेल मिडिल ऑर्डर में पंजाब किंग्स की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। आगामी मैच में उनका सामना शानदार स्पिनर रवि बिश्नोई से जरूर होगा। रवि बिश्नोई ने अभी तक ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ 20 गेंद पर सिर्फ एक ही बार उनका विकेट झटका है जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 37 के औसत और 185 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए हैं। भले ही इन दोनों खिलाड़ियों का सामना कम हुआ है लेकिन आगामी मैच में इन्हें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए देखा जा सकता है।
2- श्रेयस अय्यर बनाम आवेश खान
Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)
आवेश खान के आने से लखनऊ सुपर जायंट्स काफी मजबूत हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में आवेश खान ने चार ओवर में 45 रन देकर एक विकेट झटका था। आगामी मैच में शानदार तेज गेंदबाज अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
पंजाब किंग्स की बात की जाए तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 97* रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौके और 9 छक्के जड़े थे। आगामी मैच में आवेश खान और श्रेयस अय्यर के बीच शानदार टक्कर देखने को मिल सकती है। अभी तक श्रेयस अय्यर ने आवेश खान के खिलाफ सिर्फ 7 गेंद खेली है जिसमें उन्होंने 71.42 के स्ट्राइक रेट से पांच रन बनाए हैं।
3- मिचेल मार्श बनाम अर्शदीप सिंह
Arshdeep Singh
मिचेल मार्श ने अभी तक आईपीएल 2025 में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दो मैच में दो अर्धशतक बनाए हैं। उन्होंने दो मैच में 62 के औसत और 185 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं। अनुभवी ऑलराउंडर इस समय घातक फॉर्म में है और पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
हालांकि मिचेल मार्श का सामना आगामी मैच में अर्शदीप सिंह से जरूर होगा जिन्होंने भी इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खामोश रखा है। अर्शदीप सिंह के सामने मिचेल मार्श ने 10 गेंद पर 25 के औसत और 250 के स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए हैं जबकि एक बार ही वह आउट हुए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।