LSG vs PBKS (Photo Source: IPL)
आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी कर 172 रनों का टारगेट पंजाब को दिया था। पंजाब किंग्स की टीम ने 16.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52* रन और नेहल वढ़ेरा ने 43* रन बनाए।
लखनऊ और पंजाब के बीच मैच के बाद आइए आपको मैच से जुड़े टॉप-3 मोमेंट्स बताते हैं-
LSG vs PBKS मैच के टॉप-3 मोमेंट्स
1. ऋषभ पंत का विकेट
ऋषभ पंत पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 गेंदों में 2 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ आउट हुए और 35 के स्कोर पर लखनऊ को तीसरा झटका लगा था। पंत चार पारियों में तीसरी बार मैक्सवेल का शिकार बने। बता दें, ऋषभ के विकेट के पीछे पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मास्टरमाइंड थे। पंत इस मैच से पहले 3 पारियों में दो बार ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ आउट हो चुके थे और श्रेयस ने दिमाग लगाते हुए जब पंत बल्लेबाजी करने आए तो गेंद सीधे मैक्सवेल को थमाई थी।
Damdaar wicket! 💥#HarbhajanSingh & #MohammadKaif break down #RishabhPant’s dismissal as #GlennMaxwell wins this battle!
Watch LIVE action ➡ https://t.co/GLxHRDPCtX#IPLonJioStar 👉 #LSGvPBKS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! |… pic.twitter.com/8fYRkT8NVN
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 1, 2025
2. दिग्वेश राठी का प्रियांश आर्या को सेंड ऑफ
प्रियांश आर्या (8) दिग्वेश राठी द्वारा डाली गई पारी की तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। प्रियांश आर्या ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन टॉप-एज लगा और मिड-ऑन पर तैनात शार्दुल ठाकुर ने अच्छा कैच पकड़ा। प्रियांश को आउट करने के बाद दिग्वेश अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आए। प्रियांश जब पवेलियन की तरफ लौटने लगे, तो दिग्वेश उनकी तरफ भागकर आए और उनको पढ़ने लिखने जैसा कुछ इशारा किया। उन्होंने उनसे कंधे से कंधा भी लड़ाया। हालांकि, प्रियांश चलते बने और उन्होंने इसका कोई रिप्लाई नहीं दिया।
#DigveshRathi provides the breakthrough as #PriyanshArya heads back!
P.S: Don’t miss the celebration at the end! 👀✍🏻
Watch LIVE action of #LSGvPBKS ➡ https://t.co/GLxHRDQajv#IPLOnJiostar | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! | #IndianPossibleLeague pic.twitter.com/TAhHDtXX8n
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 1, 2025
3. कप्तान श्रेयस अय्यर का विनिंग शॉट
कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 52* रन की शानदार पारी खेली। यह इस सीजन में उनका दूसरा बैक-टू-बैक अर्धशतक है। श्रेयस ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल समद के खिलाफ लॉन्ग-ऑन की ओर छक्का लगाकर शानदार अंदाज में मैच खत्म किया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
Back-to-back fifties and finishing off in style! 🔥#ShreyasIyer anchors #PBKS‘ chase with yet another classy half-century, extending his red-hot form! 💪🏻🎯
Next up on #IPLOnJiostar 👉🏻 #RCBvGT | WED, APR 2, 6.30 PM on Star Sports Network & JioHotstar! | #IndianPossibleLeague pic.twitter.com/39YHN8LH0B
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 1, 2025