Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: LSG ने पूरन, मयंक और बिश्नोई को रिटेन करने का बनाया पूरा प्लान, केएल राहुल का पत्ता कटना तय

IPL 2025: LSG ने पूरन, मयंक और बिश्नोई को रिटेन करने का बनाया पूरा प्लान, केएल राहुल का पत्ता कटना तय

LSG (Pic source-X)

आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स कैंप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को रिटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा, मोहसिन खान और आयुष बडोनी को अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप में रिटेन किया जाना तय है।

वहीं चौंकाने वाली खबर यह है कि केएल राहुल को फ्रेंचाइजी रिटेन करने के मूड में नहीं है। बता दें कि राहुल ने 2022 में फ्रेंचाइजी की स्थापना के बाद से लखनऊ टीम की कप्तानी की है। पिछले सीजन फ्रेंचाइजी मालिक और केएल राहुल के बीच बहस देखने को मिली थी और तभी से ये खबरें है कि वह LSG का साथ छोड़ देंगे।

पांच अपेक्षित रिटेंशन के बाद LSG के पास नीलामी में एक आरटीएम कार्ड भी उपलब्ध होगा। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इन पांचों खिलाड़ियों को रिटेन करने में कितनी रकम खर्च की गई है। बताया जा रहा है कि एलएसजी के पर्स से कुल 51 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे। हालांकि, अगर राशि 51 करोड़ से अधिक है, तो वह 120 करोड़ के मूल पर्स से कम होगा।

निकोलस पूरन फ्रेंचाइजी के पहली पसंद

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, निकोलस पूरन LSG के लिए पहली पसंद होंगे और उनके बाद मयंक यादव और रवि बिश्नोई होंगे। ऐसी भी खबरें आई थीं कि केएल राहुल को रिटेन नहीं किया गया है तो इसे देखते हुए पूरन को आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

बता दें कि आईपीएल 2023 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था और तब से वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। वह आगे सबसे महंगे रिटेन होने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं।

इसके अलावा, आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचाने वाले मयंक यादव पर कई फ्रेंचाइजी की नजरें हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अपने पहले दो आईपीएल मैचों में 150 KPH की गति के साथ दो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते। हालांकि, चोट के कारण वह सीजन में केवल चार मैच ही खेले और अगर उन्हें रिटेन किया जाता है, तो लखनऊ को उम्मीद होगी कि 2025 में स्थिति अलग हो सकती है।

আরো ताजा खबर

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी 

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस...

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...

‘किसी ने भी बुमराह के साथ ऐसा व्यवहार..’ 19 वर्षीय डेब्यू कर रहे सैम कोंटास को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय युवा सैम कोंटास (Sam Konstas) भारत के खिलाफ मेलबर्न में जारी BGT सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने...

IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Prediction: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच कौन जीतेगा मैच?

IND-W vs WI-W (Photo Source: Getty Images)IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): भारत महिला (India-W) और वेस्टइंडीज महिला (West Indies-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज...