Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: LSG के लिए ऋषभ पंत एक बड़ा Shock रहे हैं: हरभजन सिंह ने दिया हैरतअंगेज बयान

Rishabh Pant (Photo Source: X)
Rishabh Pant Photo Source X

भारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह का मानना है कि ऋषभ पंत इस समय जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उससे उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स भी काफी परेशान होगी। बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। यही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त किया था।

हालांकि आईपीएल 2025 में अभी तक धाकड़ खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं और उन्होंने तीन पारी में 5.66 के औसत और 65 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 17 रन ही बनाए हैं। 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और दो रन बनाकर आउट हो गए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में तीन मैच खेले जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच टीम हार गई है।

हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’ऋषभ पंत अभी तक कुछ कर नहीं पाए हैं और उनका बल्ला भी खामोश रहा है। जल्दी आउट होने को लेकर अब ऋषभ पंत को कुछ ना कुछ करना होगा। यही है उनकी टीम का भी चिंता का विषय है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ टीम अटक गई थी और वह ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। निकोलस पूरन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन युजवेंद्र चहल के खिलाफ वह आउट हो गए। जब धाकड़ बल्लेबाज आउट हुए तब लखनऊ सुपर जायंट्स की रीड की हड्डी पूरी तरह से टूट गई।’

लखनऊ को अब वापसी करनी होगी: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि,’पंजाब किंग्स ने सच में काफी अच्छा क्रिकेट खेला। लखनऊ को लखनऊ में हराना इतना आसान नहीं है लेकिन पंजाब ने एक यूनिट बनाकर लड़ाई की और उन्हें मात दी। रिकी पोंटिंग ने युवा खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित किया है।’

पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में टीम ने जीत कर चुकी है। जहां एक तरफ पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है वही लखनऊ सुपर जायंट्स छठवें स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स को अब धमाकेदार वापसी करनी होगी। टीम को अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 अप्रैल को खेलना है। यह मैच भी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

আরো ताजा खबर

11 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

RCB vs DC (Image Credit- Twitter X)1)  IPL 2025: दिल्ली की आरसीबी पर 6 विकेट से जीत में जोश हेजलवुड का 15वां ओवर रहा बड़ा टर्निंग पाॅइंट IPL 2025, RCB...

IPL की वजह से इस खिलाड़ी को PCB ने किया बैन, अब एक साल तक नहीं खेल पाएगा इस लीग में

Corbin Bosch (Photo Source: Twitter)पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भाग लेने पर एक साल का बैन लगा दिया...

“यह मेरा घर है”- RCB के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद केएल राहुल का बयान

RCB vs DC (Image Credit- Twitter X)केएल राहुल के तूफानी अर्धशतक के बदौलत पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार, 10 अप्रैल की रात आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स...

IPL 2025 से बाहर होने के बाद गायकवाड़ का पहला बयान आया सामने, युवा धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: Getty)ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए मैचों से बाहर होने से निराश हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में...