
LSG vs PBKS (Pic Source-X)
इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में सिर्फ एक ही मैच खेला है, जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस को हराया था। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन 2 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।
बता दें कि इस मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को लखनऊ के खिलाफ मैदान में उतारा है। वह अनुभवी ऑलराउंडर Azmatullah Omarzai की जगह पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI में शामिल किये गये हैं। Azmatullah Omarzai गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।
जहां एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। वहीं पंजाब किंग्स पांचवें स्थान पर है। दोनों ही टीमें अंक तालिका में अपनी जगह बेहतर करने को देखेंगी। लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।
यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI:
मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/उपकप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दीपेश सिंह राठि, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर(कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जांसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अरशदीप सिंह