Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: LSG की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI जो दे सकती है SRH को मात

SRH vs LSG match prediction (Image Credit- Twitter X)
SRH vs LSG match prediction Image Credit Twitter X

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। यह मैच 27 मार्च को होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

भले ही आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स जीत दर्ज न कर पाई हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आगामी मैच को वह जरूर अपने नाम करना चाहेगी। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI के बारे में।

सलामी बल्लेबाज:

एडन मार्करम और मिचेल मार्श

Mitchell Marsh (Pic Source-X)
Mitchell Marsh Pic Source X

एडन मार्करम ने दिल्ली टीम के खिलाफ खेले गए मैच में काफी अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें मैच विनिंग पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।

मिचेल मार्श की बात की जाए तो उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी अर्धशतक बनाया था। उन्होंने सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी। अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

मिडिल ऑर्डर:

निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, आयुष बडोनी

Rishabh Pant (Pic Source-X)
Rishabh Pant Pic Source X

लखनऊ सुपर जायंट्स का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत है और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। निकोलस पूरन ने दिल्ली के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रन की तूफानी पारी खेली थी और अपने इसी फॉर्म को वह आने वाले मैच में भी जारी रखना चाहेंगे।

ऋषभ पंत ने पिछले मैच में निराशाजनक बल्लेबाजी की थी और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। हालांकि तमाम फैंस यह बात काफी अच्छी तरह से जानते हैं कि वह किसी भी समय विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख मोड़ सकते हैं।

डेविड मिलर और आयुष बडोनी भी आगामी मैच में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। यह दोनों ही बल्लेबाजों को धुआंधार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

ऑलराउंडर:

शार्दुल ठाकुर और शाहबाज अहमद

Shardul Thakur (Image Credit- Instagram)
Shardul Thakur Image Credit Instagram

यह दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके थे।

शाहबाज अहमद की बात की जाए तो उन्हें भी आगामी मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

गेंदबाज:

रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, मुकेश कुमार और आवेश खान

Ravi Bishnoi. (Photo Source: IPL/BCCI)
Ravi Bishnoi Photo Source IPLBCCI

रवि बिश्नोई ने पिछले मैच में निराशाजनक गेंदबाजी की थी और चार ओवर में 53 रन देकर दो विकेट झटके थे। भले ही पिछले मैच में वह अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घातक प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

आवेश खान के आने के बाद टीम अब और भी मजबूत हो गई है और उनका गेंदबाजी लाइनअप भी बैलेंस हो गया है। आवेश खान ने लखनऊ टीम की ओर से हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें आगामी मैच में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

আরো ताजा खबर

बैन लगने के बाद भी नहीं सुधरे हार्दिक पांड्या, फिर से की दोहराई पुरानी गलती, लगा जुर्माना

Hardik Pandya (Photo Source: Getty)पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में...

MI vs KKR Head to Head Records: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाईट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

KKR vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की...

IPL 2025: क्या MI और CSK इस बार प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाएंगे?

Mumbai Indians & CSK (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है। इस सीजन में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद...

MI vs KKR मैच के लिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, जानें यहां

MI vs KKR (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से होगा। यह मैच मुंबई इंडियंस के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला...