
Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2025 का पहला महामुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, यह भारत का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड है। इस सीजन क्वालीफायर-1 और फाइनल को मिलाकर यहां कुल 9 मुकाबले खेले जाएंगे।
ईडन गार्डन्स की पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती हुई नजर आती है, लेकिन पिछले कुछ आईपीएल संस्करणों में यहां बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। आईपीएल 2025 में कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मैच से पहले आइए आपको ईडन गार्डन्स स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड्स बताते हैं-
IPL में ईडन गार्डन्स स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड
- कुल मैच: 93
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते: 38
- दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते: 55
- सर्वोच्च स्कोर: 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स द्वारा 262/2
- लोएस्ट स्कोर: 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा 49 रन पर ऑल आउट
- सर्वोच्च रन-चेज: 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स द्वारा 18.4 ओवर में 262/2
- सबसे कम स्कोर को डिफेंड: 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 131 रन पर ऑल आउट
- पहली पारी का औसत स्कोर: 166
- दूसरी पारी का औसत स्कोर: 154
- सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: रजत पाटीदार (RCB) – 2022 में LSG के खिलाफ 54 गेंदों पर 112* रन
- सबसे अधिक रन: गौतम गंभीर (KKR और DC) – 1407 (47 पारियों में)
- कुल छक्के: 1182 छक्के
- सबसे अधिक छक्के: आंद्रे रसेल (KKR) – 36 पारियों में 83 छक्के
- कुल चौके: 2697 चौके
- सबसे अधिक चौके: गौतम गंभीर (KKR और DC) – 55 पारियों में 165 चौके
- कुल अर्द्धशतक: 135 अर्धशतक
- सबसे अधिक अर्धशतक: गौतम गंभीर (KKR और DC) – 11 अर्धशतक
- कुल शतक: 9 शतक
- सबसे अधिक शतक: जॉनी बेयरस्टो (PBKS), सुनील नरेन (KKR), जोस बटलर (RR), विराट कोहली (RCB), रजत पाटीदार (RCB), रोहित शर्मा (MI), क्रिस गेल (RCB), महेला जयवर्धने (PBKS) और हैरी ब्रुक (SRH) – 1-1 शतक
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: सुनील नरेन (KKR) – 5 2012 में PBKS के खिलाफ 15
- सबसे ज्यादा विकेट: सुनील नरेन (KKR) – 58 पारियों में 70 विकेट