
RCB vs KKR (Photo Source: IPL Official Website)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है। केकेआर लिए खिताब बचाना उतना आसान नहीं होगा। अब तक आईपीएल इतिहास में दो बार ही कोई टीम अपने ट्रॉफी को डिफेंड कर पाई है।
2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2020 में मुंबई इंडियंस की टीमें डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी थी और खिताब पर फिर से कब्जा किया था। अब क्या कोलकाता इस सीजन खिताब को डिफेंड कर पाएगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। इसी बीच आज हम आपको बताएंगे कि, आगामी मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI क्या होगी।
दो आईपीएल दिग्गज टीमों के बीच मुकाबला आकर्षक होगा। केकेआर में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और क्विंटन डिकॉक जैसे स्टार हैं। वहीं, आरसीबी में सुपरस्टार विराट कोहली का साथ देने के लिए कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
KKR vs RCB दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड/जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख डार/सुयश शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी, लवनिथ सिसोदिया