Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025, KKR vs RCB: कोलकाता बनाम बेंगलुरु मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर

IPL 2025, KKR vs RCB: कोलकाता बनाम बेंगलुरु मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर

IPL 2025, KKR vs RCB: कोलकाता बनाम बेंगलुरु मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर

KKR vs RCB (Image Credit- Twitter X)

कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आज 22 मार्च को आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच खेला गया। ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में, केकेआर के होम ग्राउंड पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

मुकाबले की बात की जाए तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का टारगेट आरसीबी के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन इसके बाद आरसीबी ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस टारगेट को 16.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। खैर, आइए आपको इस मैच के तीन बड़े और टाॅप मोमेंट्स के बारे में बताते हैं:

1. क्रुणाल पांड्या का स्पैल

मुकाबले में आरसीबी की शुरुआत ठीक रही, पहले ही ओवर में हेजलवुड ने क्विंटन डिकाॅक (4) को आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद रहाणे और नारायण के बीच 100 रनों से भी ज्यादा की साझेदारी हुई, लेकिन इसके अनुभवी स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने पहले रहाणे (56) और फिर वेंकटेश अय्यर (6) और रिंकू सिंह (12) को बोल्ड आउट कर, आरसीबी की मैच में शानदार वापसी करवाई। पांड्या की फिरकी के आगे केकेआर का मिडिल ऑर्डर डगमगा गया।

2. आरसीबी की पावरप्ले बैटिंग

दूसरा मैच का मेन मोमेंट आरसीबी की पावरप्ले बैटिंग रही। फिल साल्ट (56) और विराट कोहली (59*) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की मजबूत साझेदारी की, तो वहीं पावरप्ले में कुल 80 रन बटोरे। यहीं से मैच का रुख आरसीबी की ओर मुड़ गया।

3. सुयश द्वारा रसेल को बोल्ड आउट

तीसरा केकेआर बनाम आरसीबी मैच का बड़ा मोमेंट सुयश शर्मा द्वारा आंद्रे रसेल (4) को बोल्ड आउट करना रहा। सुयश ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर खतरनाक रसेल को बोल्ड आउट, मैच में आरसीबी को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अगर रसेल आउट ना होते, और पूरे 20 ओवर खेल लेते, तो केकेआर मैच में आरसीबी के सामने जीत के लिए 200 रनों से ज्यादा का स्कोर रखती, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की बल्लेबाजी लड़खड़ा सकती थी।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version