Site icon
BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: KKR vs RCB के बीच पहला मैच हो सकता है रद्द, ये रही इसके पीछे की वजह

IPL 2025: KKR vs RCB के बीच पहला मैच हो सकता है रद्द, ये रही इसके पीछे की वजह

IPL 2025: KKR vs RCB के बीच पहला मैच हो सकता है रद्द, ये रही इसके पीछे की वजह

Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट प्रेमी जिस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे थे वो अब जल्द ही शुरू होने वाला है। आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। हालांकि फैंस की एक्साइटमेंट पर बारिश पानी फेर सकती है।

कोलकाता में बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिस वजह से इस मैच के रद्द होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 22 मार्च तक कोलकाता में गरज, बिजली और बारिश का अनुमान लगाया है। ऐसे में अगर 22 मार्च की शाम को बारिश आती है तो फिर मुकाबला रद्द किया जा सकता है।

IMD ने कोलकाता में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने कहा, “मध्य ओडिशा से विदर्भ तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, तथा बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडल स्तर पर उपरोक्त ट्रफ और एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूर्व और उससे सटे मध्य भारत में हवा का संगम हो रहा है। 20 और 21 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है।”

क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा, “20 से 22 मार्च 2025 तक पश्चिम बंगाल के जिलों में गरज के साथ बारिश की एक्टिविटी है। निचले क्षोभमंडल स्तरों पर बंगाल की खाड़ी से अनुकूल हवा के पैटर्न और मजबूत नमी के प्रवेश की उपस्थिति के कारण, 20-22 मार्च 2025 के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बिजली और तेज झोंकेदार सतही हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।”

IPL 2025 का पहला मैच एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू होगा, जिसमें लोकप्रिय गायिका श्रेया घोषाल, करण औजला और एक्ट्रेस दिशा पटानी परफॉर्म करती हुई नजर आएंगी। हालांकि ऑरेंज अलर्ट ने फैंस को थोड़ा मायूस कर दिया है।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version