आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। इन दोनों ही टीमों ने अभी तक आईपीएल 2025 में 4 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच टीम हार चुकी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराया था जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी। आगामी मुकाबले को भी दोनों टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेंगी। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आज हम आपको ऐसे ही तीन टक्कर के बारे में बताते हैं।
1- क्विंटन डी कॉक बनाम शार्दुल ठाकुर
Quinton De Kock (Pic Source-X)
क्विंटन डी कॉक की बात की जाए तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 97* रन की तूफानी पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इस मैच के अलावा वह अभी तक आईपीएल 2025 में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं।
आगामी मैच में उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जरूर जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उनका सामना शानदार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर से जरूर होगा। आईपीएल में अभी तक क्विंटन डी कॉक ने शार्दुल ठाकुर के खिलाफ 35 गेंद में 23 के औसत और 131.42 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए हैं जबकि दो बार उन्होंने अपना विकेट खो दिया है। यह टक्कर काफी रोमांचक होने वाली है।
2- आंद्रे रसेल बनाम आवेश खान
Andre Russell (Photo Source: Twitter)
आईपीएल में आंद्रे रसेल का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है हालांकि इस सीजन में वह अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। आंद्रे रसेल को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है और वह आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कभी भी मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स इस धुआंधार बल्लेबाज को जल्द से जल्द आउट करने को देखेंगे। आंद्रे रसेल का सामना आगामी मैच में आवेश खान से जरूर होगा। आवेश खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। आंद्रे रसेल ने आवेश खान के खिलाफ 25 गेंद पर 140 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 35 रन बनाए हैं। यही नहीं आवेश खान ने घातक बल्लेबाज को तीन बार आउट किया है।
3- निकोलस पूरन बनाम सुनील नारायण
Nicholas Pooran (Photo Source: BCCI/IPL)
यह टक्कर काफी रोमांचक होने वाली है। आईपीएल में हमेशा ही सुनील नारायण को निकोलस पूरन के ऊपर दबाव डालते हुए देखा गया है। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज इस समय धुआंधार फॉर्म में है और वह आगामी मुकाबले में भी जबरदस्त बल्लेबाजी करने को देखेंगे।
सुनील नारायण के खिलाफ पूरन ने 33 गेंद पर सिर्फ 75.75 के औसत से 25 रन ही बनाए हैं जबकि दो बार उन्होंने अपना विकेट खो दिया है। भले ही अभी तक शानदार बल्लेबाज के आंकड़े सुनील नारायण के खिलाफ इतने अच्छे ना रहे हो लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्हें अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।