
Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने रहने वाली है। यह मैच 8 अप्रैल को दोपहर 3ः30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन अपना फॉर्म आगामी मैच में बरकरार रखती है।
इस बीच, आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच के दौरान ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज कैसा रहेगा। साथ ही आपको मौसम रिपोर्ट भी बताते हैं।
KKR vs LSG मैच के लिए ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट-
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अब तक खेले गए मुकाबलों में हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिला है। यहां खेले गए पिछले मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 200 का आंकड़ा पार किया था। पिच में नमी कम होने की वजह से स्पिनरों को सहायता मिलती दिख रही है। इस सीजन में अब तक यहां मैच रात को खेले गए हैं और दूसरी पारी में ड्यू फैक्टर भी देखने को मिला है। लेकिन कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच दिन में खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है। यहां टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड्स पर डालें नजर-
मैच | 95 |
पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते | 39 |
दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते | 56 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 163 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 262 |
हाईएस्ट टोटल चेज | 261 |
KKR vs LSG, मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल-
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच दिन में खेला जाएगा इसलिए मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जो धीरे-धीरे 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। आर्द्रता स्तर 60% से 79% के बीच रहने की उम्मीद है।