
RR vs KKR (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल के 18वें सीजन का छठा मैच राजस्थान राॅयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच राजस्थान के नए होम ग्राउंड बरसापारा स्टेडियम, गुवाहटी में खेला जाएगा। राजस्थान और केकेआर दोनों को ही अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेंगी।
खैर, केकेआर के खिलाफ राजस्थान राॅयल्स को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा घरेलू होम ग्राउंड होने की वजह से आरआर पिच से अच्छी तरह से वाकिफ होगी। तो वहीं, यह मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। साथ ही इस खबर में हम आपको केकेआर के खिलाफ आरआर की बल्लेबाजी ताकत के बारे में बताने जा रहे हैं:
केकेआर के खिलाफ ये तीन खिलाड़ी रहेंगे राजस्थान राॅयल्स की बल्लेबाजी की ताकत
1. संजू सैमसन
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स की बल्लेबाजी की ताकत में संजू सैमसन सबसे आगे होंगे। जब से सैमसन ने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में ओपनिंग करना शुरू की है, तब से वह अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। साथ ही इस साल उन्होंने एसआरएच के खिलाफ पहले मुकाबले में 66 रनों की कमाल की पारी खेली थी।
2. यशस्वी जायसवाल
आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स की बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल को तुरुप का इक्का कहें, तो गलत नहीं होगा। राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने ढेरों बनाए हैं। तो वहीं, जायसवाल आईपीएल में खेले गए 52 मैचों में 32.14 की औसत और 150.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 1067 रन बना चुके हैं। हालांकि, जारी सीजन में खेले गए पहले मैच में वह सिर्फ 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे।
3. शिमरन हेटमायर
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में शिमरन हेटमायर राजस्थान राॅयल्स की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी के एक प्रमुख बल्लेबाज साबित होने वाले हैं। आईपीएल 2025 में एसआरएच के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 23 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली थी। तो वहीं, कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद उनसे इस मैच में होगी।