
इस समय चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों को यहां शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल 2025 में बेहतरीन रहा है और उन्होंने पांच मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि दो मैच वह हार चुके हैं। टीम के 6 अंक हैं और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पंजाब किंग्स छठवें पायदान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने 6 मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। टीम के 6 अंक है और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच में अपनी प्लेइंग XI में एक बड़ा बदलाव किया है। अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया को टीम में जगह मिली है। एनरिक नोर्खिया को लंबे समय के बाद आईपीएल में खेलते हुए देखा जा सकता है।
पंजाब किंग्स ने भी अपनी प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव किए हैं। पंजाब किंग्स की ओर से इस मैच में दो डेब्युटेंट है। चोटिल होने की वजह से लोकी फर्गुसन का आईपीएल 2025 में आगे खेलना काफी मुश्किल लग रहा है और इस मैच में उनकी जगह जेवियर बार्टलेट को चुना गया है। यही नहीं बेहतरीन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को टीम में शामिल किया गया है। यह दोनों ही खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
यह रही पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI:
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI:
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेंन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI:
क्विंटन डी कॉक, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अयर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिच नॉर्ट्जे, वरुण चक्रवर्ती