Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: GT vs PBKS, मैच-5, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच 25 मार्च को खेला जाना है। इस मैच का तमाम फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

आईपीएल 2025 में जहां एक तरफ गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की कमान दी गई है। आगामी मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले से जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन ऐसी भिड़ंत के बारे में जिसका फैंस इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।

1- शुभमन गिल बनाम अर्शदीप सिंह

IPL 2025: GT vs PBKS, मैच-5, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

Shubman Gill (Pic Source-X)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। यही नहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। गुजरात टाइटंस के कप्तान का सामना आगामी सीजन में बेहतरीन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ जरूर होगा।

अर्शदीप सिंह ने 8 आईपीएल मैच में सिर्फ एक बार ही भारतीय बल्लेबाज को आउट किया है। हालांकि अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सात विकेट झटके थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच आगामी भिड़ंत मजेदार होने वाली है।

2- श्रेयस अय्यर बनाम राशिद खान

IPL 2025: GT vs PBKS, मैच-5, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

Shreyas Iyer (Pic Source-X)

श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में खत्म हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

गुजरात टाइटंस की ओर से अनुभवी स्पिनर राशिद खान को भी धाकड़ गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए मैच की बात की जाए तो राशिद खान ने 10 आईपीएल पारी में श्रेयस अय्यर को दो बार आउट किया है। भारतीय बल्लेबाज ने आईपीएल 2020 से लेग स्पिनर के खिलाफ सिर्फ 106.28 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

3- ग्लेन मैक्सवेल बनाम कगिसो रबाडा

IPL 2025: GT vs PBKS, मैच-5, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)

ग्लेन मैक्सवेल को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ी है। आईपीएल 2024 सीजन भले ही ग्लेन मैक्सवेल के लिए इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन 2025 संस्करण में उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

हालांकि ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड कगिसो रबाडा के खिलाफ काफी खराब है। कगिसो रबाडा ने 7 टी20 पारी में तीन बार धाकड़ ऑलराउंडर को आउट किया है जबकि ग्लेन मैक्सवेल का औसत शानदार तेज गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ 13.66 का है। आगामी मैच में ग्लेन मैक्सवेल अपने औसत को बेहतर करना चाहेंगे।

আরো ताजा खबर

विराट कोहली के खिलाफ सिराज नहीं कर पा रहे थे गेंदबाजी, बीच मैच में हो गए थे भावुक

Mohammad Siraj And Virat (Pic Source-X)कई सालों तक मोहम्मद सिराज IPL में RCB का हिस्सा रहे, फिर उनका इस टीम से साथ छूट गया। वहीं सालों बाद अब ये खिलाड़ी...

“गोवा ने मुझे कप्तानी…” यशस्वी जायसवाल ने इस कारण छोड़ा मुंबई टीम का साथ

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Getty Images)भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा कदम उठा लिया है। वह अगले घरेलू क्रिकेट सीजन में मुंबई...

LSG vs MI Head to Head Records: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

LSG vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने...

गुजरात की जीत के बाद देखने को मिले खुशी के पल, कप्तान गिल करते नजर आए सिराज की टांग खिंचाई

(Image Credit-Instagram)गुजरात टाइटंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए RCB को उन्हीं के घर में मात दी है, जिसके बाद गिल की टीम उत्साह से लबरेज है। वहीं टीम के जश्न...