
Gujarat Titans vs Punjab Kings, 5th Match (Image Credit- Twitter X)
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच जारी आईपीएल 2025 का पांचवां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में पंजाब ने 11 रनों से जीत अपने नाम की है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी के दम पर, गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 244 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, लेकिन जब जीटी इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 232 रन ही बना पाई। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के टाॅप-3 मोमेंट के बारे में:
1. श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी
मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब किंग्स के लिए नए कप्तान श्रेयस अय्यर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने 42 गेंदों में पांच चौके और 9 छक्कों की मदद से 97* रनों की शानदार पारी खेली, और टीम का स्कोर 243 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यह मैच का पहला बड़ा मोमेंट रहा, लेकिन वह अपना पहला आईपीएल शतक पूरा करने से सिर्फ 3 रन दूर रह गए।
Shreyas Iyer’s Selfless Leadership Shines: Shashank Singh Reveals Captain’s Inspiring Words – ‘Forget My Hundred, Play Your Shots!’ in Punjab Kings’ Thrilling Win Over Gujarat Titanspic.twitter.com/iXnEbN9pfX#ShreyasIyer #ShashankSingh #IPL2025 #PunjabKings #GTvsPBKS #PBKSvsGT
— six6slive (@six6slive) March 26, 2025
2. साई सुदर्शन का विकेट
मुकाबले में गुजरात टाइटंस पंजाब किंग्स से मिले 244 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय ड्राइवर सीट पर बैठी हुई थी, टीम के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (74 रन, 41 गेंद) शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही वह 12वें ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ आउट हुए, तो जीटी के हाथ से मैच निकलता हुआ नजर आया। यह मैच का दूसरा सबसे बड़ा मोमेंट रहा।
3. विजयकुमार वैशाक का गेंदबाजी स्पैल
मैच में दूसरी पारी के दूसरे टाइमआउट के बाद पंजाब किंग्स ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल करते हुए प्रियांश आर्या की जगह विजयकुमार वैशाक को मैदान पर उतारा, और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से वाकई मैच में इम्पैक्ट डाला। वह मैच में लगातार वाइड याॅर्कर गेंदबाजी कर रहे थे, जिसके खिलाफ जीटी के बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हुए नहीं दिखे। तीन ओवर में उन्होंने 28 रन दिए, और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह मैच का तीसरा बड़ा मोमेंट रहा।
What an amazing display of death bowling from Vyshak. Coming off a long injury break, he bowled with good pace and high accuracy. Sealed the game for Punjab. Perfect start to the season for him. #GTvsPBKS pic.twitter.com/kYOs1tHOR2
— Karnataka Sports Fans (@karnataka_sport) March 25, 2025