आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्हें अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि राजस्थान रॉयल्स को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी। आगामी मैच को दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
1- संजू सैमसन बनाम कुलदीप यादव
Sanju Samson (Photo Source: BCCI/IPL)
यह टक्कर काफी मजेदार होने वाली है। संजू सैमसन ने कुलदीप यादव के खिलाफ आईपीएल में काफी साधारण बल्लेबाजी की है। इस सीजन भी संजू सैमसन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
आईपीएल में संजू सैमसन ने कुलदीप यादव के खिलाफ 41 गेंद पर 50 के औसत से 50 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने सिर्फ एक ही बार संजू सैमसन को इस शानदार टूर्नामेंट में आउट किया है।
2- करुण नायर बनाम जोफ्रा आर्चर
Jofra Archer (Pic Source-X)
करुण नायर को दिल्ली टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंपैक्ट खिलाड़ी नियम के तहत बल्लेबाजी के लिए भेजा था। उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 89 रन की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे।
आगामी मैच में करुण नायर का सामना जोफ्रा आर्चर से जरूर होगा। जोफ्रा आर्चर के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज ने तीन गेंद पर सिर्फ एक रन बनाया है और एक बार वह आउट भी हो चुके हैं।
3- केएल राहुल बनाम संदीप शर्मा
KL Rahul (Pic Source-X)
केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केएल राहुल को संदीप शर्मा का सामना करना होगा। केएल राहुल ने संदीप शर्मा के खिलाफ आईपीएल में 84 गेंद पर 93 के औसत से 93 रन बनाए हैं जबकि सिर्फ एक ही बार वह आउट हुए हैं। यह टक्कर भी काफी मजेदार होगी।