
Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA (Image Credit- Twitter X)
Visakhapatnam Pitch Report DC vs LSG Match: विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसए क्रिकेट स्टेडियम में 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैदान की पिच को परखना किसी बड़ी डिग्री हासिल करने में कम नहीं है। यहां रनों की बारिश होने की पूरी संभावना है, लेकिन गेंदबाजों को भी अच्छी खासी मदद यहां कि पिचों से मिलती है।
ऐसे में जान लीजिए कि विशाखापट्टनम की पिच पर कितने रन बन सकते हैं और किस तरह के गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच के लिए विशाखापट्टनम की पिच और वहां के मौसम का मिजाज कैसा रहेगा आइए हम आपको बताते हैं।
DC vs LSG: विशाखापट्टनम के पिच पर किसका रहेगा बोलबाला
विशाखापट्टनम स्टेडियम की पिचों के आंकड़ों की मानें तो यहां घरेलू टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 160 है, लेकिन 3 बार 190 और 200 से ज्यादा रन भी बने हैं। यही कारण है कि यहां रन बन सकते हैं। यहां तक कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैदान पर जितने भी मैच खेले हैं वो सभी हाई स्कोरिंग रहे हैं। ऐसे में अगर आज दिल्ली और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले इस मैच में 200 रन पहली पारी में बनें तो हैरान मत होना, क्योंकि दोनों टीमों के पास लंबी बैटिंग लाइनअप है, जो रन बना भी सकती है और चेज भी कर सकती है।
इस स्टेडियम में रन चेज करना और पहले विकेट करना, दोनों ही अच्छा रहा है, क्योंकि 15 मुकाबलों में 7 बार उस टीम को जीत मिली है, जिसने चेज किया और इतने ही बार उस टीम को जीत मिली है, जिसने पहले बैटिंग की है। यहां तेज गेंदबाजों का कम, लेकिन स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिलता है।
DC vs LSG: विशाखापट्टनम के मौसम का मिजाज कैसा रहेगा
विशाखापट्टनम में आईपीएल 2025 के दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान मौसम साफ रहने वाला है। बारिश की एक प्रतिशत भी संभावना नहीं है। हालांकि, गर्मी जरूर रहेगी, क्योंकि मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास होगा। स्टेडियम समुंदर के किनारे है तो यहां ह्यूमिडिटी भी शाम को रहने वाली है, जिससे खिलाड़ी परेशान होंगे।