Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2025: DC vs LSG: इस मैच के लिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, जानें यहां

IPL 2025: DC vs LSG: इस मैच के लिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, जानें यहां

IPL 2025: DC vs LSG: इस मैच के लिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, जानें यहां

DC vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2025 सीजन के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। यह मैच सोमवार, 24 मार्च को खेला जाएगा। पिछले साल नेट रन रेट के मामले में पीछे रहने के कारण प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने के बाद दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे। हम आपको बताएंगे कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI क्या रहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स इन 11 खिलाड़ियों को दे सकती है मौका

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर के अलावा कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया। इसके बाद जेक फ्रेजर-मैकगर्क को वापस खरीदा है। मुकेश कुमार पिछले साल डीसी के साथ थे, जबकि करुण नायर भी पहले फ्रैंचाइजी के लिए खेल चुके हैं।

पिछले सीजन में दिल्ली की कमजोरी तेज गेंदबाजी इकाई थी। उन्होंने ऑक्शन में इसे मजबूत करने में निवेश किया। मिचेल स्टार्क (11.75 करोड़ रुपये), टी नटराजन (10.75 करोड़ रुपये), मुकेश कुमार (8 करोड़ रुपये) और मोहित शर्मा (2.20 करोड़ रुपये) को चुना। राहुल को उन्होंने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन गेंदबाजी इकाई की अगुआई कुलदीप और अक्षर करेंगे।

लखनऊ के पास है तेज गेंदबाजों की कमी

मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया। 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को खरीदकर उन्हें कप्तान बनाया। आईपीएल 2025 में लखनऊ का पहला मैच पंत की पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ विशाखापत्तनम में होगा। मिडिल ऑर्डर में एडेन मार्करम और शाहबाज अहमद मध्यक्रम में निकोलस पूरन और आयुष बदोनी जैसे विकल्प हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी आक्रमण भारतीय खिलाड़ियों पर निर्भर है। मयंक यादव, मोहसिन खान को रिटेन किया गया था। इसके आलावा आवेश खान और आकाश दीप तेज गेंदबाज के तौर पर विकल्प हैं। चारों खिलाड़ी चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में ये  खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

DC vs LSG: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स :

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन।

लखनऊ सुपर जायंट्स :

अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version