

आईपीएल 2025 में धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की दिल्ली कैपिटल्स टीम में वापसी हो गई है। बता दें कि, अपने बच्चे के जन्म की वजह से केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि, अब उन्होंने वापसी कर ली है और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है।
आईपीएल में केएल राहुल का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और तमाम लोगों को उम्मीद है कि केएल राहुल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें केएल राहुल का तमाम फैंस द्वारा शानदार स्वागत करते हुए देखा गया।
यहां देखें वीडियो:
You’re loved. You’re ours. You’re home.
Welcome to Dilli, KLR
pic.twitter.com/qUBPHAYUyU
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 29, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाखापट्टनम में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली टीम ने लक्ष्य को एक विकेट रहते हासिल कर लिया था।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से युवा खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 66* रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान आशुतोष शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी।
आशुतोष शर्मा के अलावा विपराज निगम ने 39 रन की पारी खेली थी, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन का योगदान दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी टीम के खिलाड़ियों को धुआंधार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। यह शानदार मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।