

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 30 मार्च को दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस सीजन दिल्ली ने अब तक एक मैच खेला है और वहां उन्हें जीत मिली थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में उन्हें जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें एक में जीत और एक में हार मिली है। इस मैच के दौरान विशाखापट्टनम के पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा आइए हम आपको बताते हैं।
DC vs SRH: विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट
यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जबकि दिल्ली की टीम अपने दो घरेलू मैच यहां खेल रही है। अब अगर विशाखापट्टनम की पिच की बात करें, तो ये विकेट काली मिट्टी से बना है, जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिलता है तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, इसके बाद उन्हें पिच से अधिक मदद नहीं मिलेगी। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 170 है।