Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025, CSK vs MI: लो स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया

IPL 2025 CSK vs MI लो स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, 3rd Match (Image Credit- Twitter X)

IPL 2025, CSK vs MI: जारी आईपीएल 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में सीएसके ने अपने होम ग्राउंड पर एमआई को 4 विकेट से हराकर, टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है।

पहले तो सीएसके ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को सिर्फ 155 रनों पर रोका, और उसके बाद इस टारगेट को सीएसके ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 65* रनों की कमाल की पारी खेली।

आईपीएल 2025 सीएसके बनाम एमआई, मैच का हाल

चेपाॅक पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस सीएसके की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 155 रन ही बना पाई। पावरप्ले में टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसकी वजह से वह बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। मुकाबले में आज रोहित शर्मा (0) और विल जैक (11) बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।

तो वहीं, दूसरी ओर सीएसके की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर स्पिनरों से। नूर अहमद ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, तो खलील अहमद ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा नाथन एलिस और आर अश्विन को 1-1 सफलता मिली।

इसके बाद, जब सीएसके एमआई से मिले 156 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 65* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो रुतुराज गायकवाड़ ने 53 रनों का योगदान दिया।

हालांकि, राहुल त्रिपाठी (2), शिवम दुबे (9) और दीपक हुड्डा (2) बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। तो वहीं, एमआई की ओर से गेंदबाजी में विग्नेश पुतुर को 3 और दीपक चाहर व विल जैक को 1-1 सफलता मिली।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: LSG के खिलाफ हार के बाद मैदान पर रोने लगे हार्दिक पांड्या, वायरल हुई तस्वीर

Hardik Pandya (Photo Source: X)आईपीएल के 18वें सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्हें...

5 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Photo Source: X)1. IPL 2025, LSG vs MI: तिलक वर्मा को क्यों किया गया Retired out? क्या ये सही फैसला था? लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन...

तिलक वर्मा के Retired out को लेकर हार्दिक पांड्या ने दी सफाई, बोले- “हमें कुछ शॉट्स की…”

Hardik Pandya & Tilak Varma (Photo Source: X)लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। यह इस सीजन में मुंबई की...

हार्दिक पांड्या ने रच दिया बड़ा इतिहास, IPL में ऐसा कारनामा करने वाले पहले कप्तान

Hardik Pandya (Photo Source: IPL)आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते...