Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025, CSK vs MI: चेन्नई बनाम मुंबई मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर

IPL 2025, CSK vs MI: चेन्नई बनाम मुंबई मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर

Rachin Ravindra brilliant Innings

जारी आईपीएल 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में सीएसके ने एमआई के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की है।

मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पहले तो सीएसके ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को सिर्फ 155 रनों पर रोका, और उसके बाद इस टारगेट को सीएसके ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के टाॅप 3 मोमेंट्स के बारे में, जिसने मैच की दिशा तय की:

सीएसके बनाम एमआई मैच के टाॅप 3 मोमेंट्स

1. मुंबई इंडियंस द्वारा पावरप्ले में खराब बैटिंग

मुकाबले में टाॅस हारकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने पड़ी, लेकिन उसकी बैटिंग बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुई, खासकर पावरप्ले में। रोहित शर्मा (0), रयान रिकेल्टन (13) और विल जैक (11) पावरप्ले में सिर्फ 36 रनों के भीतर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। खलील अहमद और आर अश्विन ने ये तीन विकेट हासिल किए।

2. स्पिनर नूर अहमद का कमाल का स्पैल

मुकाबले में खलील अहमद द्वारा मुंबई को पावरप्ले में दो झटके देने के बाद, जब उसने मिडिल ऑर्डर में उबरने का प्लान बनाया, तो उसपर स्पिनर नूर अहमद ने पानी फेर दिया। मुकाबले में नूर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 बड़े विकेट हासिल किए। अहमद ने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, राॅबिन मिन्ज और नमन धीर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

3. रचिन रवींद्र की कमाल की बल्लेबाजी

जब सीएसके मुंबई से मिले 156 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो रुतुराज गायकवाड़ (53) के 78 रनों स्कोर पर आउट होने के बाद, बहुत ही कम रनों के अंतराल में सीएसके ने शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और सैम करन के विकेट गंवा दिए, लेकिन इस समय रचिन रवींद्र ने एक छोर संभाल कर रखा, और 45 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65* रनों की मैच विनिंग पारी खेली और मैच खत्म करके ही वापिस लौटे।

আরো ताजा खबर

GT vs RR Dream11 Prediction, मैच-23, प्लेइंग XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, इंजरी अपडेट & पिच रिपोर्ट for IPL 2025

GT vs RR (Photo Source: Getty Images)GT vs RR Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला...

कोहली ने खो दिया था अपना आपा, हार्दिक-रोहित हुए इस बार “विराट” गुस्से का शिकार

Hardik, Virat And Rohit (Image Credit-Instagram)मैदान पर विराट कोहली का जोश और गुस्सा देखने लायक होता है, जब भी RCB का गेंदबाज विकेट लेता है तो सबसे ज्यादा खुशी के...

“केवल एक ही पांड्या जीत सकता है…”, MI vs RCB मैच के बाद हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल का बयान

Krunal Pandya & Hardik Pandya (Photo Source: X)आईपीएल 2025 में 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को उनके घर पर मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इतिहास रच दिया।...

IPL 2025: GT vs RR मैच के दौरान कैसा रहेगा अहमदाबाद की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Narendra Modi Stadium (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुजरात के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का...