

आईपीएल 2025 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा। यह मैच 5 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद लगातार दो मैच हारे। उनके पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मात दी।
मुकाबले में नितीश राणा ने जोरदार प्रदर्शन किया और अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बाद की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और राजस्थान 182 रन बना पाई। 183 रनों का लक्ष्य सीएसके के लिए इतना बड़ा नहीं लग रहा था, लेकिन वानिंदु हसरंगा की धारदार गेंदबाजी के आगे सीएसके का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम 6 रन से मुकाबला हार गई।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की। मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में ऑरेंज आर्मी को तहस-नहस कर दिया और कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में अपनी फिरकी का कमाल दिखाय। अनिकेत वर्मा ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए किसी तरह स्कोर बोर्ड को संभाला, लेकिन स्टार्क ने डेथ ओवरों में वापसी करते हुए अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस के तेज अर्धशतक ने DC के लिए लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान बना दिया।
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में आईपीएल रिकॉर्ड और आंकड़े
हमेशा की तरह यह स्पिनरों के लिए मददगार माने जानी वाली पिच है। लेकिन ऐसा नहीं है कि यहां बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं पाए।
मैच खेले गए | 87 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 48 |
चेज करते हुए जीत | 37 |
नो रिजल्ट | 00 |
टाई | 02 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 165 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 246 |
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल | 211 |
प्रमुख खिलाड़ियों का आमना-सामना
रुतुराज गायकवाड़ बनाम अक्षर पटेल
इस मुकाबले में दोनों कप्तानों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होगा। स्पिन के लिए मददगार सतह पर गायकवाड़ को अक्षर पटेल का सामना करना होगा। गायकवाड़ ने अब तक अक्षर पटेल की 40 गेंदों पर 145 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।
फाफ डुप्लेसिस बनाम आर अश्विन
इससे पहले ये दोनों प्लेयर्स सीएसके के लिए एक साथ पांच सीजन खेल चुके हैं। लेकिन अब 10 साल बाद वे एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान ने अश्विन के ख़िलाफ 68 गेंदों में 105.89 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 72 रन बनाए हैं, लेकिन सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।